• Sat. Dec 6th, 2025

कोर्ट मे जज के सामने सीनियर वकील के फोन कि घंटी बजी , और मिल गई ऐसी सजा कि सब हो गये लोट पोट

ByManish Kumar Pal

Feb 3, 2024

News National

कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान कई बातों का ध्यान रखना होता है, चाहें वकील हो या न्याय के लिए पहुंचे आम इंसान। अगर कोर्ट रूम में नियमों का उल्लंघन होता है तो जज इसके लिए सजा भी दे सकते हैं, जुर्माना लगा सकते हैं।

जिसमें कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान एक सीनियर वकील का फोन बजने लगा।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीनियर वकील का फोन बज गया। इससे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज नाराज हो गए और उन्होंने वकील को सजा दे दी। जज ने कहा कि आप इतने सीनियर होकर यहां फोन बजा रहे हैं।

इस पर वकील ने कहा कि सॉरी सर, गलती हो गई। जज ने वकील से कहा कि आपका केस अब सबसे बाद में सुना में जाएगा, इससे ज्यादा कोई सजा मैं आपको नहीं दे सकता। इसके बाद वकील ने केस सुनने की अपील की लेकिन जज ने साफ इंकार कर दिया कि अब आपका केस भी नहीं सुनेंगे। आप कोर्ट में मोबाइल बजा रहे हैं।

जज ने कहा कि आपको तो नई पीढ़ी के लोगों को समझाना चाहिए कि उनका फोन कोर्ट रूम में ना बजे। आप इतने सीनियर हैं कि हम आपको कुछ कह भी नहीं सकते। वकील ने कहा कि गलती हो गई , साइलेंट करना भूल गया था। इसके बाद वकील ने कहा कि बस रिपोर्ट देखना है।

जज ने हंसते हुए साफ इंकार कर दिया कि हम अब आपका केस भी नहीं सुनेंगे। इस पर वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े और खुद वकील साहब भी हंसते हुए वहां से चले गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed