• Sat. Dec 6th, 2025

पिछले एक माह से उधड़ी पड़ी है रोशनाबाद कि सडके,रोज हो रही दुर्घटनाएं,आखिर कौन लेगा सुध,

ByManish Kumar Pal

Feb 2, 2024

News National

रोशनाबाद / एक माह से ऊपर का समय गुजर चूका है रोशनाबाद के अंदर कि मुख्य सडके जल निगम द्वारा पाईप लाइन डालने के लिये उधेड़ तो दी गई लेकिन अभी तक न तो पाईप लाइन ही बिछी है और न ही अभी इसके कोई आसार नजर आ रहे है,

बीच सड़क पर खुदाई के लिये दो बार चल चुकी है जेसीबी,

बता दें कि एक ही माह मे जेसीबी मशीन द्वारा दो बार सड़क खोद दी गई, जगह जगह सड़को पर बड़े बड़े आर सी सी के टुकड़े बिखरे पड़े है जिनमे उलझ उलझ कर कहीं मोटर साईंकिले दुर्घटना ग्रस्त हो रही है तो कहीं बुजुर्ग व बच्चे चोटिल हो रहे है चौपाहिया वाहन तो घरों मे एक ही स्थान पर खडे है, जो खोदी गई सड़क के बड़े बड़े आरसीसी के टुकड़ो के कारण निकल ही नही पा रहे है,

आखिर क्यों खोदी जा रही है बार बार सड़के,

सवाल ये है कि जल निगम द्वारा ज़ब पहले एक बार सड़क व खड़ंजो को जेसीबी मशीन द्वारा खोद डाला था तो फिर एक माह बाद फिर से क्या जरूरत पड़ गई कि जगह जगह सड़को को दोबारा बीच से खोदा जा रहा है, क्यों जल निगम इस कार्य कों समय से पूरा करने मे असमर्थ नजर आ रहा है,
एक तो पहले ही रोशनाबाद मे किसी प्रकार का कोई विकास कार्य हो ही नही रहा, पहले से ही इस ग्राम पंचायत का दुर्भाग्य रहा है कोई विकास कार्य यहां संतुष्टि पूर्वक नही होता, सभी रास्ते यहाँ जर्जर है ओर जो रास्ते थोड़ा बहुत चलने कि स्तिथि मे थे, अब रही सही कमी जल निगम द्वारा सड़के खोदकर पूरी कर दी गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed