NEWS NATIONAL
आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ जाते हैं. और जब टीटीई टिकट चेक करने आता है तो उनको पकड़ लेता है. लेकिन आपको पता है टीटीई के टिकट चेकिंग को लेकर वक्त तय है. क्या है इसको लेकर नियम आइये जानते हैं.
रात 10 के बाद सुबह 6 से पहले नही हो सकता टिकट चेक,
भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रैवल टिकट एग्जामिनर यानी टीटीई ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की टिकट चेक करते हैं. अक्सर आपको प्लेटफार्म पर भी यह टिकट चेक करते हुए दिखाई दे जाते हैं. ट्रेन में टिकट चेकिंग को लेकर भारतीय रेलवे के कुछ नियम है. यह नियम यात्रियों के लिए नहीं बल्कि टीटीई के लिए लागू हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नियम बनाया है कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कोई भी ते टिकट चेक करने नहीं आएगा. हालांकि अगर आपकी यात्रा का समय रात 10:00 बजे के बाद का है तो ऐसे में यह नियम लागू नहीं होता.
जान लिजिये यह भी हैं नियम,
रात 10 से सुबह 6 बजे का समय यात्रियों के लिए सोने का समय होता है इसलिए भारतीय रेलवे में इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार रात में यात्रियों को तेज संगीत बजाने पर और सुनने पर मनाही है. इसके साथ ही लोअर बर्थ के यात्री मिडिल बर्थ पर बैठे हुए यात्री को उसकी सीट पर जाने के लिए भी कह सकते हैं.
