• Mon. Sep 16th, 2024

रोशनाबाद बन रहा बिजली चोरी का सबसे बड़ा अड्डा,नयी कालोनीयों मे धड़ल्ले से फूंकी जा रही चोरी कि बिजली,

ByManish Kumar Pal

Feb 9, 2024

NEWS NATIONAL

रोशनाबाद / बता दें कि रोशनाबाद बिजली चोरी का सबसे बड़ा क्षेत्र बन चूका है जहाँ नयी बसी कालोनीयों मे तो धड़ल्ले से बिजली चोरी का बड़ा खेल चल रहा है, जितनी भी बड़ी कॉलोनीया है उन सभी मे मकान मालिकों द्वारा अपने किराएदारों को बिजली चोरी कर फ्री मे दी जा रही है, जिस कारण इस क्षेत्र से बिजली विभाग को हर माह लाखों रुपयों कि हानि पहुँच रही है,
बता दें कि रोशनाबाद के चारों और दर्जनों ऐसी अवैध कालोनिया है जहाँ चौबीसो घंटे चोरी कि बिजली का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है,

बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा किरायेदारी के लिये बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बनाकर किरायेदारी के लिये इस्तेमाल कि जा रही है और अपने सभी किरायेदारों के लिये बिजली फ्री कि योजना चलाई जा रही है याँ यूँ कहें कि बिजली विभाग से बिजली चोरी कर अपने किराएदारों को बिजली फ्री दी जा रही है, जिसका खामियाजा सीधे सीधे तौर पर राजस्व को भुगतना पड़ रहा है, सूत्रों कि अगर माने तो ऐसे लगभग 1500 घर है जहाँ धड़ल्ले से बिजली चोरी कि घटना कों अंजाम दिया जा रहा है,

बिजली विभाग कि और से है बड़ी कार्यवाही कि आवश्यकता,

रोशनाबाद के चारों और एक तो अवैध कालोनियों मे अवैध निर्माण चल रहे है ऊपर से उन सभी कॉलोनीयों मे बिजली चोरी कर बाहरी तत्वों द्वारा बिजली विभाग कों खूब चुना लगाया जा रहा है, अगर बिजली विभाग ने इन चोरों के खिलाफ जल्द ही कोई बड़ा एक्शन नही लिया तो यहाँ बिजली चोरी कि घटनाये और बढ़ती चली जाएंगी, कुछ लोग तो छोबिसो घंटे बिजली चोरी कि घटना कों अंजाम दे रहे है और कुछ लोग सांय कों 6 बजे से सुबह 10 बजे तक तारों पर हुक डाल कर बिजली चोरी कर रहे है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed