NEWS NATIONAL
रोशनाबाद नावोदय नगर कि नदियों मे अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा, यह खनन दिन रात प्रसाशन को चुनौती दे रहा है जहाँ एक और सुबह 5 बजे से 8 बजे तक सैकड़ो बुग्गीयां नदियों से चुपचाप अवैध खनन कर रही है तो दूसरी और रात्रि के समय दर्जनों टेक्टर बेधड़क अवैध खनन कों अंजाम दे रहे है, नावोदय नगर कि ये नदी खनन माफियाओं के लिये कुबेर के खजाने से कम नही है, इस नदी से रेत बजरी,मिट्टी,पांगी,पत्थर सब कुछ निकाल कर क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर सप्लाई कि जा रही है, कहीं सप्लाई दी जा रही है तो कहीं स्टॉक लगाए जा रहे है, जो खनन नियमों कों टाक पर रख राजस्व को मोटी हानि पहुंचाई जा रही है,
राजाजी नेशनल पार्क कि सीमा मे है ये रॉ नदी,
बता दें कि नावोदय नगर कि ये सुखी रॉ नदी राजाजी नेशनल पार्क कि सीमा मे आती है, लेकिन दुर्भाग्य कि वन विभाग भी इस पर मौन रहकर पीठ घुमाये बैठा है, न तो वन विभाग कि और से इस नदी मे अवैध खनन कों अंजाम दे रही उन सैकड़ो बुग्गीयों पर कोई कार्यवाही है और न ही ट्रेक्टरों पर जो दिन निकलने से पहले नदियों मे खनन करने उत्तर जाते है, जिस कारण वन विभाग भी सवालों के घेरे मे आता है,
