• Fri. Oct 24th, 2025

रोशनाबाद मे तेजी से बढ़ रहा अतिक्रमण, सड़को पर ही जगह जगह सज रहे बाजार,नावोदय नगर से रोशनाबाद तक हर जगह अतिक्रमण ही अतिक्रमण,

ByManish Kumar Pal

Feb 11, 2024

NEWS NATIONAL

सिडकुल रोशनाबाद मे अतिक्रमण अब रोद्र रूप लेता नजर आ रहा है  सड़कों पर जगह जगह सजते बाजार राहगीरों के लिये बड़ी परेशानी खड़ी कर रहे है, सिडकुल रोशनाबाद का नावोदय तिराहा हो या महेद्रा कम्पनी रोशनाबाद के चौराहे, हर तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण नजर आने लगा है,कहीं बिरयानी बाजार सज रहे है तो कहीं सड़को पर ही पीठ बाजार सज रहे है, जिनके कारण अब इन क्षेत्रों मे हमेशा जाम रहने के कारण लोग परेशान नजर आ रहे है,
सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक तो महेद्रा कम्पनी से लेकर ग्राम रोशनाबाद कि एक मात्र मुख्य सड़क अतिक्रमण कि चपेट मे पूरी तरह आ जाती है इस समय न तो यहाँ से कोई एम्बुलेंस गुजर सकती है और न ही कोई दमकल वाहन,
शनिवार मंगलवार के दिन तो यहाँ से गुजरना सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि इन दो दिनों इस मुख्य मार्ग पर ही 5 बजे से 9 बजे तक पीठ बाजार सज जाता है जिस कारण ये मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है, परेशानी और भी ज्यादा तब बढ़ जाती है जब इस क्षेत्र मे लगने वाले जाम के कारण यहाँ हिंसा होने लगती है, कई बार यहाँ जाम के कारण दुर्घटनाये भी हो रही है, बावजूद इसके ये क्षेत्र अब बाहरी लोगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण के कारण सवेदनशील होने लगा है,
दुर्भाग्य कि इन्ही सड़को पर अब बिरयानी और मास मछली के मिट कि दुकाने सज रही है लेकिन कोई न तो इनके खिलाफ आवाज उठाने कि जहमत कर रहा है और न ही इन्हे यहाँ से हटाने का कोई प्रयास कर रहा है, जबकि शराब पिने वाले अब इन्ही ठेलियों पर खडे होकर खुले मे असामाजिकता फैला रहे है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed