NEWS NATIONAL
हरिद्वार / संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम से वार्ता कराई जाने की करी मांग, वार्ता नहीं होने पर विकास प्राधिकरण के खिलाफ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाने की दी चेतावनी,
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ भैरव सेना संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को ज्ञापन देते हुए भैरव सेना संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित चौहान ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कराई जाए अन्यथा मजबूर होकर हमें विकास प्राधिकरण के खिलाफ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने को मजबूर होना पड़ेगा । मोहित चौहान ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा पदाधिकारियों कों मुख्य्मंत्री से वार्ता का आश्वासन दिया है,।मोहित चौहान ने कहा कि हमारा संगठन हिंदू संगठन है और हमारा संगठन हर चुनाव में बीजेपी को समर्थन करता है। बीजेपी के ही मूल संगठन आरएसएस से ही प्रेरणा लेकर कार्य करने के साथ साथ । चुनाव के समय बुथो को मजबूत करने का काम भी करता है।
जानिये क्या और किस पर लगाये अवैध कॉलोनी निर्माण के आरोप
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा 250 बीघा की अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया है और पंचायती भूमि पर भी कब्जा कर बेची गई है जिस पर इस समय खसरा नंबर 20 पर कई अवैध निर्माण हो गई है। वहीं अवैध कॉलोनी के संबंध में कृषि भूमि पर हाई कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध कॉलोनी भी काटी जा रही है।आरोप लगाते हुए बताया कि अवैध कॉलोनीयाँ सिर्फ विकास प्राधिकरण के लिए नोट छापने की मशीन बन गई है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में भी कोई नियम व मानक तय नहीं हे सूचना का अधिकार 2005 के अंतर्गत वाद पत्रावलिया हमारे पास उपलब्ध है। जिस कॉलोनी की शिकायत मेरे द्वारा लेटरपैड पर की गई थी उस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। जनपद जिले में विकास प्राधिकरण के द्वारा लगभग 225 अवैध कॉलोनीया विकसित करने वाले लोगों को नोटिस तो भेजे गए परंतु सुविधा शुल्क के प्राप्त कर कलोनाइजरों द्वारा अवैध भवन विकसित कर दिए गए जिसका जिम्मेदार एचआरडीए है।एचआरडीए के द्वारा कार्यों का कोई टेंडर नही निकाला गया,अपने चाहते ठेकेदारो को निर्माण कार्य दिए गए हैं। जबकी टेंडर खुलेआम पब्लिक के बीच होने चाहिए। मोहित चौहान ने कहा कि उनके द्वारा पहले भी पंचायती भूमि को कबजाने की शिकायत की गयी है जिस पर हाई कोर्ट ने डीएम हरिद्वार ओर एसडीएम द्वारा शपत्र पत्र मे माना गया है कि कुछ हिस्से में कब्जा किया गया है। ग्राम नूरपंजहेडी लक्सर रोड पर खसरा नंबर 136 /2 का यह प्रखरण है।प्राधिकरण के विभाग के लोग भ्रष्टाचार में संल्पित है विभाग भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ गया है। इन सभी बिंदुओं के प्रमाण मेरे पास सूचना का अधिकार नियम में मेरे द्वारा मांगे गए सबूत मौजूद है। उन्होंने कहा कि भैरव सेना संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिलकर अपनी सहमति शिकायत दर्ज करायेगा। मुख्यमंत्री से मिलकर यह साक्ष्य तथ्य उनके समक्ष रखेंगे। और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अन्यथा भैरव सेना संगठन मजबूरन होकर संगठन के द्वारा हजारो कार्यकर्ताओं की संख्या में धरना प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन आमरण अनशन करने पर मजबूर होगा।
