NEWS NATIONAL
एक और जहां दरगाह प्रबंधक के रोज़ अलग अलग तुगलकी फरमान के चलते दुकानदारों का गुस्सा फुट पड़ा है ,प्रबंधक के खिलाफ़ आरोप लगाते हुए दुकानदारो द्वारा विरोध और धरना प्रदर्शन होने लगे है ,दुकानदारो ने कहा अब और अत्याचार।बर्दास्त नही होंगे
पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में नज़र नियाज़ बनाने वाली दुकानों के सम्बंध में निकाली गई टेंडर प्रक्रिया को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियो और स्थानीय निवासियों व दुकान स्वामियों ने दरगाह कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर दरगाह प्रबंधक को पत्र देकर टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई है।दरगाह प्रबंधक के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया है।
पिरान कलियर विश्व विख्यात धार्मिक स्थल है।यहा पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में ज़ायरीन आकर अपनी मन्नत मुरादे मांगते हैं। और गरीबों को नियाज़ लंगर बनाकर ( तक्सीम ) कर गरीबों मैं बाटते है।जिसके लिए क्षेत्र मे अलग अलग स्थानों पर दुकानदारों ने नियाज़ बनाने के लिए अपनी अपनी दुकानें बनाई हुई है। रविवार को दरगाह प्रशासन की ओर से अखबारों में एक विज्ञप्ति जारी की गई है।जिसमे बताया गया है कि नियाज़ बनाने वाली दुकानों को भी तहबाजारी की तरह ठेके पर छोड़ा जायगा।जिसके बाद दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों ने दरगाह कार्यलय पर पहुचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया साथ ही दरगाह प्रबंधक को पत्र देकर बताया गया कि दरगाह कार्यालय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को निरस्त कराने की हमारी मांग को निरस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि नियाज़ बनाने वाली दुकानों से हजारों लोगों के पालन पोषण पर प्रभाव पड़ेगा। अगर यह ठेका किया जाता है तो ठेकेदार द्वारा दुकानदारों पर तानाशाही होगी और दुकानदार के पालन पोषण करने में परेशानी होगी। उन्होंने इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।
मांग करने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली, सभासद प्रमुख नाज़िम त्यागी, सभासद पति वार्ड नंबर चार इस्तकार ,प्रवेज मलिक,भूरा गोल्डन,खालिद साबरी, सभासद पति अकरम साबरी,नोमी मियां समेत सैकड़ों दुकानदारों सहित स्थानीय निवासीगण मौजूद रहे।