• Wed. Oct 22nd, 2025

हरिद्वार पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल कि योजनाये अपराधियों पर पड़ रही भारी, फिर किया एक बड़ा खुलासा,

ByManish Kumar Pal

Feb 11, 2024

NEWS NATIONAL

हरिद्वार / अपराधी चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो वो कोई न कोई ऐसी गलती जरूर करता है जिसके कारण वो पुलिस के चंगुल मे फंस ही जाता है सावधान इंडिया सीरियल हो या फिर CID सभी मे ये दिखाया जाता है, तो फिर अपराधी इन सीरियलों कों देखकर अपराध करने का सिर्फ तरीका ही क्यों सीखते है, अंजाम क्यों नही? ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहाँ एक पति ने CID सीरियल देख 44 लाख के लॉन से बचने के लिये अपनी ही पत्नी कि हत्या कि फ़िल्मी अंदाज मे साजिस रच डाली,

बता दें मामला कोतवाली मंगलौर का है। डायल 112 के माध्यम से रात्रि को कोतवाली मंगलौर को सूचना प्राप्त हुई कि नहर पटरी नसीरपुर में एक दुर्घटना हुई है जिसमें महिला नहर में डूब गई है और 01 व्यक्ति डूबने से बच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य किए।

लेकिन मामला और उलझ गया ज़ब घटना को संदिग्ध बताते हुए नहर में बही मृतका के पिता ने अपने दामाद और अन्य व्यक्ति द्वारा साजिश रच कर विवाहिता को गंगनहर में धक्का देकर हत्या कर देने के संबंध में मुकदमा दर्ज करा दिया

शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामले की गहरी पड़ताल करते हुए हकीकत सामने लाने के निर्देश दिए गए।

खुलासे के लिए गठित टीम ने पूरे मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का बैंक लोन था। आरोपी पति अतेंद्र ज्वालापुर में आटा चक्की उद्योग का कार्य करता है। इस कार्य के लिए मृतका के नाम पर 44 लाख रुपए का लोन लिया गया था। अन्य आरोपी आटा चक्की पर ही काम करता था। आरोपित पति का बैंक में काम कर रही महिला के साथ हरिद्वार में अवैध संबंध भी सामने आया है। अभियुक्त ने बैंक जाकर पता किया तो वहां उसको पता चला कि मरने के बाद लोन माफ हो जाता है। मामला पता चलते ही योजनाबद्ध तरीके से मृतका को शराब पीने की आदत डाली गई।

घटना के दिन मृतका को धोखे से काफी शराब पिलाकर जबरदस्ती वेगनआर मे डालकर हरिद्वार लाया गया। दूसरा आरोपित (चक्की में काम कर रहा आरोपित जिसे मुख्य आरोपित ने 5 लाख देने का वायदा किया था) मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे आ रहा था। दोनों ने रास्ते में मृतका को पुन: शराब पिलाई और फिर नहर पटरी नहर नसीरपुर के पास धकेल दिया। मोटरसाइकिल को नहर में डालकर पुलिस का ध्यान भटकने के लिए एक्सीडेंट की प्लानिंग भी की गई और डायल 112 तथा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जिससे मृतका को रास्ते से हटाकर प्रेम के दरवाजे भी खोले जाएं और लोन भी माफ हो जाए।

पुलिस टीम ने आज दोनों आरोपियों अतेंद्र पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम झडका थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश व अजय प्रकाश उर्फ रवि पुत्र भानु प्रकाश निवासी को दबोचने में सफलता हासिल कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। लोन निपटाने और प्रेमिका से और ज्यादा ताल्लुकात बढ़ाने के लिए की गई इस वारदात को जनता के सामने लाते हुए पुलिस टीम ने कार में छूट रखी मृतका की टोपी को भी आरोपी पति की निशानदेही पर नहर पटरी से बरामद किया।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हत्या किए जाने का आइडिया टीवी सीरियल सीआईडी देखने के बाद आया।बता दें कि नहर में मृतका के शव की तलाश अभी जारी है

पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उप निरीक्षक नवीन चौहान, उप निरीक्षक मनोज कठैत, उप निरीक्षक रघुवारी सिह रावत,अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी,हेड कांस्टेबल शूरवीर,हेड कांस्टेबल विकास,कांस्टेबल अरुण

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed