• Sat. Sep 14th, 2024

हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता,चोरी की स्कूटी बेचने की फिराक में घूम रहे थे आरोपी चढ़े सिडकुल पुलिस के हत्थे,नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटना को देते हैं अंजाम,

ByManish Kumar Pal

Feb 13, 2024

NEWS NATIONAL

SIDCUL / क्षेत्र मे बैठे अवैध काबाडियों का चोरों को अच्छा खासा संरक्षण मिल रहा है भले ही इस तरफ पुलिस प्रसाशन का ध्यान हो न हो, लेकिन रोशनाबाद क्षेत्र के काबाडियों का अगर रिकॉर्ड उठाकर देखा जाये तो इस तरह के मामलो मे पहले भी पुलिस कईं बार काबाडियों कों जेल भेज चुकी है,

बता दें कि रोशनाबाद ऐसा क्षेत्र है जहाँ आस पास ऐसे बहुत से कबाड़ी बैठे है जो चोरी का सामान खरीद रातों रात सामान को ठिकाने लगा देते है, चाहे मोटर साइकल, कार याँ फिर अन्य कैसा भी सामान हो रातों रात उसे गायब कर दिया जाता है, क्षेत्र मे जीतने भी चोर घूम रहे है उन्हें चोरी के सामान को बेचने के लिये कहीं दूर जाने कि जरुरत नही पड़ती , क्योंकि यहाँ जीतने भी कबाड़ी गोदाम खोले बैठे है वास्तव मे यही इन चोरों के आका है जिनको चोरी का सामान आसानी से बेचकर ये अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते है, कुल मिलाकर अगर रोशनाबाद क्षेत्र मे हो रही चोरियों कि वारदात को रोकना है तो इस क्षेत्र मे बैठे अवैध काबाडियों कि जाँच होना अति आवश्यक है,

वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के 02 आरोपियों अमन पुत्र राजू थापा उम्र 22 वर्ष निवासी मकान नंबर -7 THDC कॉलोनी नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व पीयूष शर्मा उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी गली नंबर 9 शिवालिक गंगा विहार नवोदय नगर थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

सिडकुल पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आईएमसी चौक के पास से इन दोनों अभियुक्तों को चोरी की स्कूटी के साथ दबोचा गया, पुलिस सूत्रों कि अगर माने तो अभियुक्त चोरी की स्कूटी को बेचने जा रहे थे। जिनकी निशांदेही पर चोरी की 01 स्कूटी व 01 बाइक भी बरामद की गई।

पुलिस टीम– SO सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी, Si संदीप चौहान,ASI सुभाष रावत, कांस्टेबल संदीप, ललित बोरा, मनीष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed