NEWS NATIONAL
रूडकी शहर को किसकी लगी नजर हर जगह तेजी से खुल रहे सपा सेंटर, ये एक ऐसा शहर बन चूका है जहाँ क्रोस मसाज के नाम पर देहव्यापार का धंधा अपने जाल बिछा रहा है ,
बता दें की रूडकी में जगह जगह ऐसे स्पा सेंटर अब तेजी से बढ़ रहे है जहां अन्दर बंद कमरों में जिश्म्फरोशी का कारोबार बिना रोक टोक धड़ल्ले से किया जा रहा है बता दें कि रूडकी शहर को कभी शिक्ष्ण संस्थान के नाम से जाना जाता था लेकिन जिस तरेह यहाँ हर जगह मसाज पार्लर स्पा सेंटर खुलते जा रहे है उस से साफ़ जाहिर होता है की आने वाला समय रूरकी शहर के लिए घातक होने जा रहा है ,सूत्रों की अगर माने तो जगह जगह खुले स्पा सेंटरों में पढने लिखे वाले छात्र भी लड़कोयों के हाथों मसाज कराने खूब पहुँच रहे है ,दुर्भाग्य की जिन युवाओं के हाथों में देश का भविष्य नजर आता है आज वो किताबे छोड़ इन सपा सेंटरों में मसाज कराने पहुँच रहे है ,क्या होगा इन युवाओं का भविष्य जिनके जीवन से रोज यहाँ खिलवाड़ किया जा रहा है,
क्रोस मसाज के नाम पर यहाँ होता देहव्यापार,
हैरानी करने वाली बात ये है की देश में कही भी क्रोस मसाज की अनुमति नहीं है तो फिर रूडकी शहर में इस तरेह की मसाज की अनुमति किस ने दी है , बंद कमरे में एक महिला किसी पुरुष की मसाज घंटो कर रही है ,और फिर मसाज के बाद पैसों के बदले उसी से शारीरिक सम्बन्ध भी बना रही है ,यानी जिश्म्फरोशी के कारोबार को अंजाम दे रही है ,और ये सारा का सारा अवैध कारोबार सिर्फ और सिर्फ स्पा की आड़ लेकर किया जा रहा है ,
जानिये कैसे होती है स्पा सेंटरों के अंदर डील ,
बता दें की जब भी कोई ग्राहक स्पा सेंटर पहुँचता है तो उसके सामने बाकायदा एक मीनू रख दिया जाता है जिसमे सभी तरेह की मसाज के रेट होते है ,जब ग्राहक कोई एक मसाज पसंद कर लेता है तो उसके बाद उसके सामने कईं लडकियां ख़डी कर दी जाती है ,और फिर ग्राहक मन पसंद लड़की को कमरे में ले जाता है ,और मसाज करवाता है ,उसके बाद लड़की पूछती है की सर कुछ एक्स्ट्रा लेंगे ? जब ग्राहक पूछता है की एक्स्ट्रा में क्या होगा तब लड़की मुस्कुराती है और बोलती है की क्या अप सेक्स करेंगे ? फिर जब ग्राहक बोलता है की हाँ, तो मसाज कर रही लड़की उसके अलग से पैसे बताती है और वो पैसे तीन हजार से दस हजार तक हो सकते है ,यानी देहव्यापार का असली खेल यहीं से शुरू होता है ,
सपा की आड़ में चलाये जा रहे सेक्स रेकेट,
बता दें की ये कोई छोटा खेल नहीं है जो स्पा सेंटरों की आड़ में खेला जा रहा है ,और इस खेल में न जाने कितने प्रभावशाली लोग हो सकते है जो देहव्यापार की इस चैन से जुड़कर काम रहे है और इन अवैध स्पा संचालकों व असामाजिक तत्वों कों संरक्षण देने का काम कर रहे है,
इस खेल मे 90% कारोबार मोबाइल काम्युनिकेशन के माध्यम से ही चल रहा है, स्पा में काम करने वाली लडकियां फोन करके ग्राहक को बुलाती है और बंद कमरे में यही वो सारे काम होते है जो कभी वेश्यालयों में हुआ करते थे ,यानी इन स्पा सेंटरों को अगर देहव्यापार के डिजिटल कोठे कहा जाए तो कोई झूठ नहीं होगा ,वास्तव में ये जिश्मफरोशी का अड्डा है जहां बाहरी राज्यों की लडकियां आकर जिश्म्फरोशी के धंधे को अंजाम दे रही है ,
आखिर कौन लोग है जो रूडकी में चला रहे है अवैध स्पा सेंटर ,
अब सवाल ये खड़ा होता है की आखिर ये कौन लोग है जो रूडकी जेसे शहर में आकर प्रसाशन की आँखों में धुल झोंक स्पा सेंटरों की आड़ में देहव्यापार को अंजाम दे रहे है,क्यों इन पर प्रसाशन की नजर नहीं है क्यों इनकी जांच नहीं है ,आखिर किसकी अनुमति से कौन से कानून से ये लोग बंद कमरों में महिलाओं से पुरुषो की मसाज करवा रहे है ,और वो कौन प्रभावशाली लोग है जिनके संरक्षण में ये लोग स्पा की आड़ लेकर जिश्म्फरोशी के धंधे को अंजाम दे रहे है ,कहाँ से इन्हें क्रोस मसाज की अनुमति मिली है ,और क्यों समाज में रहने वाले आस पास के लोग इनके खिलाफ आवाज नहीं उठा रहे ,