NEWS NATIONAL
SIDCUL/ प्यार कोई खेल नही इसमें बहुत झमेले है,और ये झमेले अक्सर आशिक लड़कों पर ही भारी पड़ते है,सिडकुल सिद्धि विनायक कॉलोनी निवासी एक पिता द्वारा पुलिस कों सूचना दी गई की मेरी बेटी जो नाबालिक है जिसकी उम्र 17 साल है उसे पानीपत हरियाणा का एक युवक बेहला फुसलाकर कर कहीं भगा ले गया है जिसके आधार पर थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा सुमित के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया।
मुकदमा के बाद अपहर्ता व आरोपी की तलाश के लिये उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन इंदौर मध्य प्रदेश में होने पर मोबाइल की लोकेशन के आधार पर काफी तलाश की गई किंतु अभियुक्त की लोकेशन लगातार बदलने के कारण आरोपी व अपहर्ता की बरामदगी नहीं होने पर पुलिस Si सन्दीप चौहान, हरीराज , आफताब आलम, प्रतीक्षा शर्मा द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगातार प्रयास जारी रहे, और साथ ही मुखबिरों कों भी सक्रिय किया गया जिसके माध्यम से पुलिस टीम को सूचना मिली कि अपहर्ता व उसके साथ एक लड़का कोर्ट चौक रोशनाबाद पर खड़ा हैं जिसके बाद बताएं गये स्थान के अनुसार उस जगह पर पहुंचे तो इन दोनों लड़का व लड़की जो कचहरी गेट के बाहर ही थे पुलिस द्वारा उन्हें तुरंत पकड़ लिया, पकड़े जाने पर लड़के से नाम पता पूछा तो लड़के ने अपना नाम सुमित पुत्र ब्रिज मोहन निवासी चांद कॉलोनी बास रोड थाना धारवेडा जिला रेवाड़ी हरियाणा बताया, पकड़े जाने पर पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लड़की द्वारा बताया गया की सुमित मुझे अपने साथ इंदौर मध्य प्रदेश लेकर गया था और हम दोनों पति-पत्नी की तरह वहीं रह रहे थे हमें पता चला कि हमारे खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज है जिस कारण हम दोनों अपनी शादी के बारे में बताने यहां पर आए थे। लेकिन मामला उस समय लडके कों भारी पड़ गया ज़ब लड़की नाबालिक करार हुई,जिस कारण मुकदमा उक्त में पीड़िता के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।