News National
बता दें कि उत्तरप्रदेश वर्ष 2011 बैच के आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह का इस्तीफा मंजूर हो गया है। उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर भारतीय प्रशासनिक सेवा से त्यागपत्र दिया था।केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से अभिषेक सिंह का त्यागपत्र स्वीकार किए जाने के बाद राज्य सरकार ने उनके विरुद्ध प्रचलित विभागीय कार्यवाही को समाप्त करते हुए उनका इस्तीफा शुक्रवार से प्रभावी होने की सूचना उन्हें भेज दी है।
मूल रूप से जौनपुर के निवासी अभिषेक की पत्नी दुर्गाशक्ति नागपाल भी आइएएस अधिकारी हैं और बांदा की जिलाधिकारी हैं। चर्चा है कि अभिषेक जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक ड्यूटी के दौरान सरकारी कार के आगे खड़े होकर खिंचवाई गई अभिषेक की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। निर्वाचन आयोग ने उनके आचरण को अनुचित मानते हुए उन्हें नवंबर 2022 में प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था लेकिन उन्होंने नियुक्ति विभाग को रिपोर्ट नहीं किया।
जौनपुर निवासी अभिषेक की पत्नी दुर्गाशक्ति नागपाल भी IAS अधिकारी हैं और बांदा की जिलाधिकारी हैं। चर्चा है कि अभिषेक जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। गुजरात चुनाव में ड्यूटी के दौरान सरकारी कार के आगे खड़े होकर खिंचवाई गई फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। निर्वाचन आयोग ने उनके आचरण को अनुचित मानते हुए उन्हें ड्यूटी से हटा दिया था।