News National
स्पा सेंटर एक ऐसा काला धंधा जहाँ मसाज के नाम पर जिश्मफारोशी का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है आज देश का ऐसा कोई ही राज्य बचा होगा जहाँ स्पा कि आढ़ लेकर जिश्मफारोशी न कि जा रही हो, वो चाहे देवभूमि उत्तराखण्ड,उत्तरप्रदेश,पंजाब, हरियाणा हो या फिर दिल्ली हर जगह तेजी से स्पा सेंटर बिना नियमावली के चलाये जा रहे है
बता दें कि अभी फिर से हरियाणा के सिरसा में सिविल लाइन थाना पुलिस ने डबवाली रोड स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने करने के मामले में चार युवतियां और नौ व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक भेजकर सोमवार रात को कार्रवाई की।
पुलिस ने हांसी, उत्तर प्रदेश के आगरा व सिरसा की चार युवतियों के अतिरिक्त हनुमानगढ़ के 7 व सिरसा के 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में हांसी निवासी एक युवती और सिरसा के गांव केलनिया के दो व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार डबवाली रोड पर न्यू रेड रोज स्पा सेंटर में देह व्यापार होने की सूचना मिली। यह सेंटर गांव केलनियां निवासी सुरेंद्र कुमार व नरेंद्र कुमार पार्टनरशिप में चला रहे हैं जिसमें वह मसाज की जगह देह व्यापार करते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिस कर्मी अवतार सिंह को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा।
फर्जी ग्राहक ने न्यू रेड रोज स्पा सेंटर संचालक सुरेंद्र कुमार को पैसे देकर लड़की उपलब्ध करवाने की बात कही। बात होने के बाद अवतार सिंह ने मिस कॉल कर पुलिस टीम को सूचना दी। जिसके बाद डीएसपी की अगुवाई में पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर दबिश दी। अवतार सिंह के इशारे पर पुलिस ने काउंटर पर बैठे केलनियां निवासी नरेश कुमार को काबू किया।
नरेश ने पूछताछ में बताया कि वह और सुरेंद्र दोनों पार्टनर हैं। दोनों मिल कर किराये के भवन में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करते हैं। पुलिस ने काउंटर पर बैठी महिला से पूछताछ कि तो महिला ने बताया कि वह हांसी की रहने वाली है।
पुलिस टीम ने स्पा सेंटर के केबिनों की जांच की तो वहां से हांसी, उत्तर प्रदेश और सिरसा की चार युवतियों को गिरफ्तार किया वहीं दो युवक सिरसा के बाकी सात राजस्थान के हनुमानगढ़ के निवासी हैं।