NEWS NATIONAL
SIDCUL / राहुल कुमार निवासी धनोरी थाना पिरान कलियर द्वारा थाना सिड़कुल पर तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात आरोपियों ने शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल को गिराकर उससे डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से भाग गए।
शिकायत पर थाना सिड़कुल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपी शिवकुमार व गुलाम साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था
विवेचना के दौरान चार अन्य प्रकाश में आये आरोपियों की तलाश हेतु काफी प्रयास व दबिश दिए जाने के बाद भी चारों लगातार फरार चल रहे थे। इस दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा चारों फरार आरोपियों पर ₹10000/10000 का ईनाम घोषित किया गया था।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास के चलते उत्तराखंड व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ईनामी अरुण उर्फ राजा को लक्सर बाजार से तथा ईनामी अंकित को उसके गांव रजापुर कलालहटी फतेहपुर से दबोचने में सफलता हासिल की गई। दोनों आरोपियों की निशादेही पर 25000/25000 रुपए नगदी बरामद की गई है।
पुलिस टीम-…..
थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी,चौकी प्रभारी कोर्ट ब्रह्म दत्त बिजलवान,उप निरीक्षक संदीप चौहान,कांस्टेबल मनीष कुमार,कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान