NEWS / NEWS NATIONAL
हरिद्वार / धर्मनगरी हरिद्वार आस्था का केंद्र तो हैं ही साथ ही उन माफियाओं का केंद्र भी हो चुकी हैं जो माँ गंगा कि इस नगरी मे अवैध शराब का कारोबार कर आस्था कों खंडित कर रहे हैं, हरिद्वार मे ऐसे न जाने कितने ऐसे शराब माफिया हैं जिनके नाम जनपद के लगभग सभी थानो मे दर्ज हैं, लेकिन वो नाम शहर मे न तो किसी कानून कों मानते हैं और न ही आबकारी नियमों को,
जानिये कहाँ कहाँ सक्रिय हैं अवैध शराब के ये बादशाह
अगर इन शराब माफियाओं कों अवैध शराब के बादशाह कहे जाएँ तो बिलकुल भी गलत नही होगा, जिस तरह एक बादशाह गद्दी पर बैठ कर सैनिको कों मैदान मे उतारता हैं उसी प्रकार अवैध शराब के इन बादशाहो द्वारा नीचे काम करने वाले सैकड़ो लोगों कों मैदान मे उतर रखा हैं, जो धर्म नगरी के हर कोने मे शराब बिक्री का कारोबार कर रहे हैं, हरिद्वार हर कि पौड़ी से लेकर चंडीघाट, टिबड़ी, ज्वालापुर, रावली मेहदूद, ब्रह्मपुरी हरिद्वार, बृहमपुरी सिडकुल, रोशनाबाद, हेत्तमपुर, सलेमपुर ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ अवैध शराब कि नदियाँ बहती हैं,
सवाल खड़ा होता हैं कि धर्मनगरी मे अवैध शराब बिक्री के बड़े मगर मच्छो पर लगाम क्यों नही,
जिस तरह जनपद मे तेजी से अवैध शराब कि बिक्री हो रही हैं उससे प्रसाशन के ऊपर भी बहुत से सवाल खडे होते हैं, ज़ब भी कार्यवाही होती हैं या धर पकड़ होती हैं तो सिर्फ सैनिको के ऊपर ही होती हैं, न तो कोई बादशाह पकड़ा जाता हैं और न ही उनके खिलाफ कार्यवाही होती हैं, शहर मे इन शराब बादशाहो के ऐसे बहुत से सैनिक हैं जो दोपहिया वाहनो से क्षेत्र मे अवैध शराब बिक्री करते हैं,और शहर मे बेधड़क इनकी स्कूटीयाँ दौड़ती हैं,अगर आप इनके ग्राहक हैं तो यें सैनिक आपके घर भी शराब डिलीवरी कर देते हैं, इनके जहन मे न तो आबकारी विभाग का डर है और न ही पुलिस प्रसाशन का,क्योंकि अगर यें पकड़े भी जाते हैं तो पुलिस इनका छोटा मोटा चालान ही कर सकती हैं, बाकी इन्हे छुड़ाने कि जिम्मेदारी भी इनके बादशाहो और आकाओं कि होती हैं,
जानिये कौन है बनारसी बाबू जेसवाल, जिन्होंने जनपद मे अवैध शराब विक्रेताओं कि सेना कि तैयार,
जनपद मे एक बनारसी बाबू जेसवाल ऐसे भी है जिनके नीचे सैकड़ो युवा काम करते है जिनका काम हरिद्वार के हर कोने मे अवैध शराब भेजना और बेचना है, यें कहना बिलकुल गलत नही होगा कि न तो इनके ऊपर आबकारी विभाग हाथ डाल सकता है और न ही प्रसाशन, सूत्रों कि अगर माने तो ऐसे कई सफेदपोश भी है जिनके संरक्षण मे इन्होने हरिद्वार मे अवैध शराब बिक्री का अपना पूरा साम्राज्य खड़ा कर दिया, यें कहना बिलकुल गलत नही होगा कि हरिद्वार मे इनके नाम का सिक्का चलता है, गुप्त सूत्रों द्वारा मिली जानकारी मे यह भी मालूम हुआ कि इनकी इस असामाजिक सेना मे महिला और पुरुष दोनों ही अंग्रेजी व देशी शराब बेचने का काम करते है,बनारसी बाबू को अगर अवैध शराब का बादशाह कहा जाता है,