• Sat. Nov 29th, 2025

यहाँ हुआ जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, होटल से पकड़े गए दर्जनों युवक और युवतिया

ByManish Kumar Pal

Apr 21, 2024

NEWS NATIONAL

गांव उपैड़ा के पास अवैध ढंग से संचालित ग्रीन ओयो होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। होटल पर छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने नौ युवतियां व युवकों को हिरासत में लिया है । पुलिस सूत्रों द्वारा जांच के दौरान पता चला है कि होटल में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित हो रहा था। मामले की जांच की जा रही है। मौके से प्रिंटर, दस्तावेज व रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं।

बता दें कि बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित इस ओयो होटल का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में इस होटल में एक व्यक्ति व दो युवतियां सिगरेट पीते नजर आ रहे है । इतना ही नहीं आस पास क्व लोगो द्वारा भी जिस्मफरोशी की शिकायते लगातार पुलिस से की जा रही थीं।

शिकायतों व वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पुराने हाइवे स्थित गांव उपैड़ा के पास बने ग्रीन ओयो होटल व मून ओयो होटल में छापेमारी की गई । इस दौरान यहां से कुल 23 युवतियां व युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed