• Fri. Nov 22nd, 2024

कक्षा दस कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर

ByManish Kumar Pal

May 9, 2024

News National

शहडोल जिले के कल्याणपुर में केंद्रीय विद्यालय के पास जंगल में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप के पांचों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार देर रात अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद आरोपी शहर से बाहर भाग गए थे।

उमरिया और शहडोल जिले में अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर छिपे थे। वहां जाकर पुलिस सभी को गिरफ्तार कर शहडोल ले आई है। इसके सभी आरोपियों के अवैध मकान निर्माण को भी ढहा दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में सभी के मकान ढहा दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि गिराफ्तारी के लिए कई टीमों को उमरिया और रीवा जिले में भेजा गया था। पुलिस ने ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पुत्र स्वामीदीन गुप्ता (36), साहिल कुरैशी पुत्र सहीद कुरैशी (22), कैलाश उर्फ मन्नू पनिका पुत्र राजू पनिका (29), मोहम्मद समीम पुत्र मोहम्मद अकरम (18), मोहम्मद अफजल अंसारी पुत्र मोहम्मद फारुख अंसारी (28) को गिरफ्तार किया है। ये सभी कल्याणपुर शहडोल के रहने वाले हैं और सभी के अवैध निर्माण वाले मकान जिला प्रशासन की टीम ने ढहा दिया है। गिरफ्तारी के बाद राजस्व विभाग की वैधानिक प्रक्रिया पूरी होते मकानों में बुलडोजर चलवाया गया है।

क्या था मामला
मालूम हो कि सोमवार साम को 15 साल की छात्रा अपने एक दोस्त के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में आरोपी मिले और छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट कर छात्रा को जंगल में झाड़ियों के बीच ले जाकर सभी ने दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी लगते ही एडीजीपी डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचे और आरापियों की पहचान कराई। एडीजीपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर तरुण भटनागर के नेतृत्व में सभी के मकान गिरा दिए हैं।

महिलाओं ने किया विरोध
बुधवार को प्रशासन की टीम कल्याणपुर में आरोपियों के घर गिराने पहुंची तो अधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। एसडीएम अरविंद शाह ने बताया कि महिलाओं ने विरोध किया, लेकिन बाद सब संभाल लिया गया और चिंहित एरिया का मकाना गिराया गया है। मुख्य अरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता पुत्र स्वामीदीन गुप्ता का पक्का मकान गिराने में अधिक समय लगा। इसका सात कमरे का पक्का मकान और सामने टीन शेड वाला अवैध निर्माण हटाने के दो जेसीबी मशीनें ढाई घंटे तक लगी रहीं, तब पूरा मकान जमीदोज हो पाया है। इसी तरह अन्य चार आरोपियों के मकान भी गिराए गए। इस सबके कच्चे मकान थे।

पीड़ित के परिजन बोले- पूरा घर नहीं गिराया तो करेंगे आत्मदाह
प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर दुष्कर्म पीड़िता के परिजन काफी नाराज हैं। परिजनों ने कार्रवाई स्थल पर आकर प्रशासन से दो टूक कहा कि यदि आरोपियों के पूरे अवैध निर्माण को जमीदोज नहीं किया गया तो हम लड़की को यहीं लाकर आत्मदाह करेंगे।

Related Post

यहाँ डॉक्टरों का ही हो इलाज,रोशनाबाद मे तेजी से फैल चूका है झोलाछाप डॉक्टरों का जाल, बार बार घट रही अप्रिय घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नही कस रहा नकेल,
रोशनाबाद wifi एयर फाइबर की घटिया दर्जे की कस्टमर सर्विस से परेशान ग्राहक ने बुकिंग के बाद ही कम्पनी से पैसे मांगे वापस,रोशनाबाद क्षेत्र के लोग रहे सावधान,कस्टमर सर्विस क़ो रखे ध्यान मे, एडवांस ना दे पैसे,
सिडकुल दीपगंगा अपार्टमेंट मे लगा निशुल्क विशेष एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर, जानिये क्या है इसकी विशेषता और शरीर के लिये कितना है आवश्यक और लाभदायक,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed