• Thu. Nov 21st, 2024

अगर आप भी बुलेट चलाने का शौंक रखते है तो अब ये गलती पड़ सकती है आप पर भारी,हो जाए सावधान,

ByManish Kumar Pal

Jun 15, 2023

News National

लक्सर / ऐसे लोग जो गाड़ियाँ मॉडिफाई कराकर सड़को पर चलते है,उनके साइलेंसर बदलवा कर पाठखे बजाते है अब सम्भल जाए,क्योंकि ऐसा करके वो अपना मनोरंजन तो कर रहे है लेकिन उनकी उस हरकत से समाज को जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे अब हरिद्वार पुलिस निपटने को तैयार हो चुकी है

मॉडिफाइड साइलेंसरों/ तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनों का प्रयोग कर राहगीरों को डराने की मिल रही शिकायतों पर SSP हरिद्वार द्वारा सख्त कदम उठाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश दिये गए जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा बुलेट वाहन पर सवार तीन युवकों हरविंद्र, अमन,अभिषेक शर्मा को मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालकर व प्रेशर हार्न बजाकर आम जनता में दहशत का माहौल करने के जुर्म में लक्सर मार्केट के पास से पकडा गया व तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट व एम०वी० एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मॉडिफाइड बुलेट मोटरसाइकल को सीज किया गया।

Related Post

यहाँ डॉक्टरों का ही हो इलाज,रोशनाबाद मे तेजी से फैल चूका है झोलाछाप डॉक्टरों का जाल, बार बार घट रही अप्रिय घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नही कस रहा नकेल,
रोशनाबाद wifi एयर फाइबर की घटिया दर्जे की कस्टमर सर्विस से परेशान ग्राहक ने बुकिंग के बाद ही कम्पनी से पैसे मांगे वापस,रोशनाबाद क्षेत्र के लोग रहे सावधान,कस्टमर सर्विस क़ो रखे ध्यान मे, एडवांस ना दे पैसे,
सिडकुल दीपगंगा अपार्टमेंट मे लगा निशुल्क विशेष एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर, जानिये क्या है इसकी विशेषता और शरीर के लिये कितना है आवश्यक और लाभदायक,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed