News National
लक्सर / ऐसे लोग जो गाड़ियाँ मॉडिफाई कराकर सड़को पर चलते है,उनके साइलेंसर बदलवा कर पाठखे बजाते है अब सम्भल जाए,क्योंकि ऐसा करके वो अपना मनोरंजन तो कर रहे है लेकिन उनकी उस हरकत से समाज को जनता को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे अब हरिद्वार पुलिस निपटने को तैयार हो चुकी है
मॉडिफाइड साइलेंसरों/ तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनों का प्रयोग कर राहगीरों को डराने की मिल रही शिकायतों पर SSP हरिद्वार द्वारा सख्त कदम उठाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देश दिये गए जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा बुलेट वाहन पर सवार तीन युवकों हरविंद्र, अमन,अभिषेक शर्मा को मोडिफाइड साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकालकर व प्रेशर हार्न बजाकर आम जनता में दहशत का माहौल करने के जुर्म में लक्सर मार्केट के पास से पकडा गया व तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट व एम०वी० एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मॉडिफाइड बुलेट मोटरसाइकल को सीज किया गया।