न्यूज़ नेशनल
रुड़की / अभी देश भर मे लोक सभा के चुनाव चल रहे है जिस कारण आचार सहिंता भी लागू है, ऐसे मे सभी क्षेत्रों मे शस्त्र धारकों के सभी शस्त्र थाने मे जमा करा लिये जाते है, जिससे इस चुनावी दौरान किसी भी प्रकार के दंगे मे शस्त्रों के अनुपयोग से बचा जा सके,और कहीं कोई बड़ी घटना न घटे और ये जिम्मेदारी क्षेत्रीय थाने व पुलिस कि होती है, जबकि क्षेत्र मे जितने भी हथियार लाइसेंसी धारक होते है उनका तमाम लेखा जोखा सम्बंधित थाने मे दर्ज होता है,जिस आधार पर पुलिस द्वारा शस्त्र जमा करा लिये जाते है,फिर इनका हथियार पुलिस ने क्यों जमा नही कराया क्यों पुलिस ने इतनी बड़ी लापरवाही बरती या फिर इन्हे शस्त्र जमा न करने कि छूट दी गई तो किस आधार पर दी गई,
डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति द्वारा शिवम विहार कॉलोनी में कॉलर के पापा और उसके भाई को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें मारने के लिए अपनी गन निकाल रखी है।
इस सूचना पर पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो आरोपी संजीव शर्मा पुत्र स्वर्गीय घसीटा को गणेश चौक रुड़की से शस्त्र के साथ ही पकड़ लिया गया, जिसके बाद संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया,