NEWS NATIONAL
ज्वालापुर / बता दें कि एक चेन के रूप मे काम कर रहे सट्टा व शराब माफिया, ज्वालापुर क्षेत्र मे पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही के बाद भी पीछे हटने को तैयार नही, ऐसा कौन सा संरक्षण इन्हे प्राप्त है जिसके बलबूते पर ये माफिया ज्वालापुर क्षेत्र का माहौल ख़राब करने पर आतुर है,आखिर कौन है जहाँ से इन्हे बल मिलता है, ये जहाँ चाहे सट्टा और शराब के अड्डे खोल प्रसाशन के लिये चुनौती ख़डी करते है, कानून तोड़ते है, शांति व्यवस्थाओं के साथ खिलवाड़ करते है,
ज्वालापुर पुलिस ने फिर धरा एक और सट्टा माफिया, आखिर किसके गुर्गे है जो पकडे जा रहे है,
मुखवीर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर सट्टे की खाई बाडी करते हुए फिर एक माफिया बिरेश कुमार सैनी पुत्र अवधेश कुमार सैनी निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार को कब्रिस्तान के गेट के पास मोहल्ला अहवावनगर से दबोचा है,पुलिस टीम ने इसके कब्जे से सट्टा पर्ची, पैन, डायरी व नगद 1250/- रुपये बरामद किये है जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर मे इस व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम–कोंस्टेबल कर्म सिंह चौहान, अमित गौड