News National
उप्र / किसी भी राज्य या देश मे ज़ब चुनाव होते है तो उस चुनाव के बाद के जो परिणाम होते है वो जनता को प्रभावित तो करते ही है साथ ही उन युवाओ को सबसे ज्यादा प्रभावित करते है जो रोजगार कि तलाश मे दर दर भटकते है, ऐसे मे निर्वाचित व विजय सरकार भी युवाओ को ध्यान मे रखते हुए, उनके लिये कोई न कोई योजना अवश्य लेकर आती है, चाहे वो रोजगार हो या फिर बेरोजगारी भत्ता,
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यूपी में सरकारी नौकरियां देने का आदेश जारी किया है. सीएम योगी ने कहा है कि सभी विभाग में खाली पड़े पद शीघ्रता से भरे जाएं.
सीएम योगी शासन स्तर के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द करें, जहां खाली पद हैं, आयोगों को भेजें. योगी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गण अपने डिपार्टमेंट के शीर्ष अधिकारी हैं. डिपार्टमेंट से जुड़ी हर एक व्यवस्था, हर एक परियोजना, प्रत्येक प्रकरण के लिए आपकी जवाबदेही है. समयबद्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है. विभागीय मंत्रीगणों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाये रखें. जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्तियां की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए. नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन की व्यवस्था का उपयोग किया जाए. नियुक्ति के लिए अधियाचन भेजने से पूर्व नियमावली का सूक्ष्मता से परीक्षण कर लिया जाए. चयन आयोगों से संपर्क बनाएं, सही अधियाचन भेजें तथा चयन प्रक्रिया की समय-सीमा तय करें.