• Mon. Oct 21st, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी हरियाणा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत, हरिद्वार पहुँचने पर कांग्रेसी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत,

ByManish Kumar Pal

Jun 14, 2024

News National

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पहली बार हरिद्वार पहुंचे. सतपाल ब्रह्मचारी के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा हरिद्वार उनकी कर्मभूमि है. सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा वे सोनीपत के साथ-साथ हरिद्वार की सेवा भी करेंगे.

बता दें सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद बन जाने से हरिद्वार के कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है. नेता होने के साथ ब्रह्मचारी भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम आश्रम के अध्यक्ष भी हैं. सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं. उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांचो सीटें तो कांग्रेस हार गई है, लेकिन हरिद्वार के कांग्रेस नेता का हरियाणा में सांसद बन जाने से उनका उत्तराखंड कांग्रेस में कद बढ़ गया है. साथ ही सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार में कांग्रेस की धुरी बनकर उभरे हैं.

हरिद्वार पहुंचने पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं आज अपनी कर्मभूमि हरिद्वार पहुंचा हूं. उन्होंने कहा सोनीपत मेरी जन्म भूमि है, वहां से जीत कर आया हूं. उन्होंने कहा जितना मुझसे बन पाएगा मैं हरिद्वार की जनता की भी सेवा करने की कोशिश करूंगा.

सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का किया स्वागत राव फरमान अली कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव राव फरमान अली एडवोकेट ने कहा कि लोक सभा चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने हरियाणा प्रदेश के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ना केवल सोनीपत लोक सभा का वरण देवनगरी हरिद्वार सहित पूरे उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन किया है 

एडवोकेट राव फरमान अली व निवर्तमान पार्षद सुहैल अख्तर ने अपने सैकड़ों साथियों व कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सहित सतपाल ब्रहमचारी का ज्वालापुर में जोरदार स्वागत किया, स्वागत करने वालो में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली नईम कुरैशी बुला चौधरी दिलशाद कुरैशी राव काशिफ फुरकान अली इरशाद खान दिलशाद खान निजाम पठान नाहिद कुरैशी उमर फारुख शैनिब कुरैशी आयन कुरैशी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed