NEWS NATIONAL
रोशनाबाद / कावड़ यात्रा को ध्यान मे रखते हुए सरकार महीनों पहले ही व्यवस्थाओं मे व्यस्त हो जाती है क्योंकि सावन के दौरान भक्त लाखों मे नही बल्कि करोड़ों मे धर्मनगरी मे प्रवेश करते है जिसमे लगभग 95% भक्तगण हरिद्वार के पूरब और दक्षिण दिशा से ही आते है, और कावडियों के रूप मे भक्तों कि यह संख्या प्रति वर्ष बढ़ने कि कगार पर ही है, जिस कारण महीनों पहले हरिद्वार प्रसाशन व्यवस्थाओ पर जोर देने लगता है,
रोशनाबाद मार्ग से भी गुजरते है लाखों कावड़िये,
बता दें कि हरिद्वार के पश्चिम दिशा कि और से शहर मे प्रवेश करने वाले भक्तों कि संख्या भी कम नही, लेकिन प्रसाशन का इस और कोई विशेष ध्यान नही होता , कुछ कावड़िये सहारनपुर से होते हुए भगवानपुर और फिर वहीँ से ग्राम इमलीखेड़ा और धनोरी मार्ग से होते हुए रोशनाबाद कि और से हर कि पौड़ी पहुँचते है, अधिकतर लोगों को इस मार्ग के बारे मे नही पता और जिन्हे मालूम है वो नेशनल हाइवे कि भीड़ से बचकर इसी मार्ग को अपनाते है,
रोशनाबाद के इस मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण ने लिया रूद्र रूप, यही से गुजरते है लाखों कावड़िये,
रोशनाबाद का ये मुख्य मार्ग अतिक्रमण कारियों द्वारा इस कदर कब्जा लिया गया है कि सड़क पर ही दुकाने सज रही है जिस कारण यहाँ आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटती रहती है, आये दिन यहाँ लड़ाई झगड़े होते है, सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक यहाँ रोजाना जाम लगता है, मगलवार और शनिवार मे यहाँ इसी मार्ग पर पीठ बाजार सजता है जिस कारण इन दो दिनों मे तो यहाँ से गुजरना किसी महाभारत से कम नही लगता,
आस पास के ग्रामीणो कि माने तो ये अतिक्रमण यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों के लिये सबसे बड़ी मुशीबत है, जिससे यहाँ के निवासी रोजाना जूझ रहे है,