NEWS NATIONAL
हरिद्वार / उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार द्वारा तहसील लक्सर में लगातार चल रहे धरने मैं यह घोषणा की गई की 18 तारीख से कलेक्ट्रेट हरिद्वार में जनपद के समस्त राजस्व उप निरक्षक व राजस्व निरीक्षक व रजिस्टॉर कानून गो तथा समस्त संग्रह अमीन व संग्रह परिचारक डाटा एंट्री ऑपरेटर धरना कार्यक्रम में शामिल रहेंगे, जिला मंत्री अनुज यादव द्वारा कहा गया कि लक्सर तहसील में 28 दिन से लगातार धरना कर कार्य बहिष्कार किया जा रहा है किंतु पुलिस प्रशासन राजस्व कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रहा है समस्त राजस्व कर्मचारियों द्वारा एकमत होकर यह निर्णय लिया गया कि जब तक आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई तथा खनन की कार्यवाही पर मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक धरना कार्यक्रम इसी प्रकार सुचारू रूप से चलता रहेगा और प्रदेशव्यापी आंदोलन की आवश्यकता पड़ी तो वह भी किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी लक्सर पुलिस तथा एसएसपी हरिद्वार की होगी.
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल संघ जनपद हरिद्वार देवेश घिड़ियाल जिला अध्यक्ष संग्रह अमीन, शशिपाल. रजिस्टॉर कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा, नवीन त्यागी, पंकज,राहुल चौहान रमेश चंद्र. सुभाष जैमिनी सुभाष चौहान. अनिल गुप्ता संजय कुमार हिमानी रेखा चौहान सुलक्षणा नेगीआदि सदस्य उपस्थित रहे.
दूसरी और हरिद्वार पुलिस ने ढोल नगाड़ों संग आरोपियों के घर पहुंचकर फरार लोगों के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा कर दिये हैं
अन्जु कुमार राजस्व उप निरीक्षक दरगाहपुर क्षेत्र, तहसील लक्सर जनपद हरिद्वार द्वारा अभियक्तों रोनिक कुमार पुत्र राजकुमार, रवि कुमार पुत्र राजकुमार व राजकुमार निवासीगण प्रतापपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार व अन्य व्यक्तियों द्वारा स्वयं के साथ गाली गलौच तथा लाठी डण्डो से मारपीट कर सरकारी कार्य मे बाधा डालने तथा सरकारी दस्तावेज क्षतिग्रस्त करने व वादी के गले से सोने की चैन व मोबाईल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में सम्बंधित धाराओं मे मामला दर्ज कराया था,
जिसके बाद अब मामले को बढ़ता देख गंभीरता से SSP हरिद्वार द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये शख्त आदेश दिये हैं,पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही हैं लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए अपराधी लगातार ठिकाने बदल रहे थे।जिस कारण अब न्यायालय से कुर्की के लिये फरार चल रहे लोगों के खिफ नोटिस जारी हो चुके हैं जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के घरो पर जाकर धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा कर मुनादी करायी गयी।
