• Sun. Sep 8th, 2024

हरिद्वार पुलिस का एक और सराहनीय खुलासा, सैकड़ों की संख्या मे लोगों के चेहरों पर वापस लौटाइ मुस्कान,जानिये क्या हैं पूरा मामला,

ByManish Kumar Pal

Jul 18, 2024

न्यूज नेशनल / समाचार पत्रिका व अखबार,

हरिद्वार / आज समाज एक ऐसे मौड पर पहुँच चूका हैं की अगर एक मिनट के लिये भी उसके मोबाइल को उस से दूर कर दिया जाता हैं, तो उतनी ही देर के लिये उसका व्यापार, कारोबार, परिवार, मित्र, परिचित, व समाज सब दूर हो जाता हैं, एक मोबाइल की क़ीमत भले ही हजारों या लाखों मे हो सकती हैं, लेकिन उसके अंदर जो डाटा होता हैं, जो लेखा जोखा होता हैं वो लाखों करोड़ों मे या फिर अमूल्य भी हो सकता हैं,
यह कहना गलत नही होगा की आज के इस वर्तमान युग मे आपके जीवन का सारा लेखा जोखा एक छोटे से मोबाइल से संचालित हो रहा हैं,

आपके बैंक खाते,बैंक के सभी लेन देन,सन्देश, OTP व आवश्यक सूचनाये आपको मोबाइल पर ही प्राप्त हो रही हैं,
आपके बच्चों की फीस, दूकान का हिसाब,समाज से तालमेल के लिये उनके दूरभाष नंबर, उनकी ईमेल आई डी, सब कुछ आपके मोबाइल मे सुरक्षित होती हैं, अगर ये मोबाइल कहीं चोरी या गुम हो जाता हैं, तो आप समँझ नही पाते की अब करना क्या हैं,आप सिर्फ निराश, हताश व खाली हाथ नजर आते हैं और अगर आपके पास उम्मीद का कोई रास्ता होता हैं तो वो सिर्फ पुलिस होती हैं, क्योंकि पुलिस ही मात्र एक ऐसा माध्यम हैं, जहाँ आप अपने खोये या चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट करके उसे वापस पा सकते हैं, हालाकी इस कदम से भी आपको तब तक उम्मीद नही होती ज़ब तक आपके मोबाइल आपको वापस न मिल जाये, आप सिर्फ यहीं प्रयास करते हैं की आपका मोबाइल मिले न मिले लेकिन उसमे पड़ा कीमती डाटा आपको किसी भी तरह मिल जाये,

हरिद्वार पुलिस ने लौटाई सैकड़ो मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर मुस्कान,

बता दें की आज उस समय उन सैकड़ो पीड़ित लोगों के चेहरों पर अचानक मुस्कान लौट आई , ज़ब हरिद्वार पुलिस ने उन्हें कॉल करके रोशनाबाद पुलिस मुख्यालय बुलाया और उनके खोये मोबाइल उनके हाथों मे वापस दिये ,किसी का खोया मोबाइल ज़ब उन्हें वापस मिलता हैं तो निश्चित रूप से एक पल को विस्वाश नही हो पाता की जिस डाटा के लिये वो परेशान थे वो डाटा भी मिला और मोबाइल भी,

==========

हरिद्वार पुलिस की हो रही सराहना,उम्मीद छोड़ चुके लोगों ने हरिद्वार पुलिस का किया धन्यवाद,

जैसे ही हरिद्वार पुलिस ने लोगों के खोये मोबाइल उनके हाथों मे शौपने शुरू किये तो लोगों ने पुलिस की सराहना के साथ साथ उनका धन्यवाद भी किया, लोगों ने कहाँ की एक मात्र पुलिस ही हैं जिनके होने से हम लोगों के मोबाइल वापस मिल सके, समाज मे पुलिस का होना कितना आवश्यक हैं ये वहीँ जान सकता हैं जो परेशानी मे होता हैं , पीड़ित के लिये अगर कोई मददगार होता हैं तो वो पुलिस ही होती हैं जो एक या दो घंटे नही बल्कि चौबीस घंटे समाज के लिये काम करती हैं,

अब से पहले भी रोशनाबाद मुख्यालय मे कई बार लौटाये जा चुके हैं जनता के खोये मोबाइल,

बता दे की ये कोई पहला मामला नही हैं ज़ब जनता को उनके खोये मोबाइल उन्हें लोटाए जा रहे हैं, अब से पहले भी इसी प्रकार परेशान जनता के चेहरे पर हरिद्वार पुलिस खुशियां ला चुकी हैं,लाखों की क़ीमत के मोबाइल हरिद्वार पुलिस जनता को वापस कर चुकी हैं, जिसके बाद जनता के बीच पुलिस का विस्वास लगातार बढ़ रहा हैं

Related Post

हरिद्वार जनपद मे लगातार पकड़ी जा रही अवैध शराब,आखिर कहाँ से आ गये धर्म नगरी मे इतने शराब माफिया, क्या हो पायेगा मुख्यमंत्री का उत्तराखंड नशामुक्त अभियान का सपना साकार?
शराब माफियाओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध शराब के धंधे का काला व्यापार करते दबोचे गये 11 तस्कर,
नवोदय नगर मे चौबीस घंटे हो रहा अवैध खनन बेलगाम, आस पास के निवासी भी हुए परेशान, अभी कुछ दिन पहले नदी के इसी खनन की भेट चढ़ा मासूम, फिर भी खनन विभाग मौन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed