NEWS NATIONAL
सिडकुल रोशनाबाद के चारों और अब तेजी से कबाडियों की मन मर्जी से कबाड़ के गोदाम खोले जा रहे है सूत्रों की अगर माने तो इनमे से अधिकतर के पास ना तो फायर की एन ओ सी है और ना ही पर्यावरण प्रदूषण विभाग की कोई परमिशन, बावजूद इसके रोशनाबाद क्षेत्र मे जगह जगह काबाडियों द्वारा खूब कचरा फैलाया जा रहा है, इन्हे न तो किसी लाइसेंस की आवश्यकता है और न ही पर्यावरण से कोई मतलब है, जहाँ देखो कबाड़ और कचरा फैलाकर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे है,
आखिर किसका है संरक्षण? रोशनाबाद क्षेत्र मे जगह जगह खुले अवैध कबाड़ खाने,
हरिद्वार प्रसाशन के बिलकुल नजदीक यानि ग्राम रोशनाबाद एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ जगह जगह कचरा फैलाकर पर्यावरण को बड़े स्तर पर हानि पहुंचाई जा रही है,और ये सारा का सारा खेल पर्यावरण विभाग की मिलीभगत से ही चल रहा है, ऐसा इसलिए प्रतीत होता है क्योंकि रोशनाबाद क्षेत्र मे आज तक पर्यावरण विभाग द्वारा इन लोगों के खिलाफ कभी कोई न तो जाँच हुई है और न ही कार्यवाही, यह कहना इसलिए भी गलत नही होगा, क्योंकि रोशनाबाद के जिस क्षेत्र मे जगह जगह अवैध कबाड़ खाने चल रहे है वो हरिद्वार प्रसाशन से चंद कदमो की दूरी पर ही है,
रोशनाबाद क्षेत्र मे बैठे कबाड़ी बेखौफ खरीदते है चोरी का सामान, अवैध तरीके से होती है सामान की खरीद फरोक्त,
इस क्षेत्र मे काबाडियों की अगर बादशाही के बारे मे चर्चा करें तो यहाँ चोर आसानी से लोहा ताम्बा पीतल बर्तन बेचकर आसानी से मुनाफा कमा सकते है, ये कहना गलत नही होगा की यहाँ चोरी का सामान आसानी से बेचा जा सकता है, सिडकुल के पास केविन केयर,नवोदय नगर लगभग सभी स्थानो पर हेरा फेरी का खेल चल रहा है,इन काबाडियों को ना तो कानून का भय है और न ही पर्यावरण से कोई मतलब है,