NEWS NATIONAL
रुड़की / कल कोर कॉलेज रुड़की के पास बिना किसी पुर्वानुमति के डी0जे0 संचालित करने व मानकों के विपरीत डी0जे0 का विस्तार करना डीजे मालिक को भारी पड़ गया, डीजे बजाया तो वहां अचानक 3000 लोगों कि भीड़ जमा हो गई, और ये भीड़ लगतार बाद ही रही थी, जिसके कारण वहाँ किसी भी तरह कि अप्रिय घटना घट सकती थी ऐसे अवसर पर यदि किसी कारण कोई भगदड मच जाये तो लोगों कि जान जाना स्वाभाविक है ,लेकिन ये वो समय है जिसमे अगर हरिद्वार मे परिंदा भी पर मार रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को मिलते देरी नही हो रही,
हालाकी मौक़े पर पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को सयम के साथ वहाँ से रवाना किया और बिगड़ती स्तिथि को काबू मे कर लिया जिसके बाद कोतवाली रुड़की पुलिस ने कसाना डी0जे0 के संचालक उमाशंकर कुमार को नोटिस जारी कर 12 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में डी0जे0 संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।