• Tue. Oct 21st, 2025

जो रहेंगे मर्यादा और कायदे मे वहीँ रहेंगे सुरक्षित और फायदे मे,हरिद्वार पुलिस ने उठाया आवश्यक कदम, जिसकी जनता को थी सबसे ज्यादा जरुरत

ByManish Kumar Pal

Jul 27, 2024

NEWS NATIONAL

हरिद्वार / अभी एक बड़ी और अहम चुनौती बाकी है,और वो है डाक कावड़,हालाकी भोलेनाथ के भक्तों के वो वाहन हरिद्वार व हरिद्वार के आस पास अभी से डेरे डाल चुके है जो एक रोज़ पहले धूम धड़ाके के साथ हरिद्वार से गंगाजल भर कर अपने गणतंव्य व धार्मिक स्थान के लिये भोलेनाथ पर जल चढ़ाने कि दौड़ आरम्भ करते है,
इसी को डाक कावड़ कहते है, बस परेशानी सिर्फ इतनी है कि इस कावड़ मे ऐसे बहुत से भक्त भी होते है जिनके वाहनो मे तेज आवाज करने वाले साइलेंसर या प्रेशर हॉर्न होते है या फिर वे बिना साइलेंसर के ही सड़कों पर दौड़ते है, ऐसे मे अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, आस पास रहने या निवास करने वाले लोगों को तेज ध्वनि के कारण परेशानी हो जाती है,और यह समस्या कावड़ के दौरान हर वर्ष बढ़ती नजर आ रही है,

जिस कारण अब हरिद्वार पुलिस ने इस पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है, और ऐसे वाहनो पर शिकजा कसने कि तैयारी भी हो चुकी है, जो यातायात नियमों का खुला उलंघन करते है,

बता दें कि इसी के चलते आज हरिद्वार पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है जिसके चलते पुलिस द्वारा 64 दोपहिया वाहन (मोटर साइकिल) सीज किये गये,हालाकी पुलिस कि इस कार्यवाही के चलते खौफ में आए कई उल्लंघनकर्ता वाहन लावारिस छोड़ कर मौके से भाग निकले,

बिना वैध काग़ज़ात 34 वाहनों के किए चालान, 31000 रूपये संयोजन शुल्क वसूला

प्रचलित कांवड़ मेले में डाक कांवड़ का दौर शुरु होते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यातायात के कुशल प्रबंधन एवं नियमों को सही तरीके से लागू कराने की दिशा में काम करते हुए शहर क्षेत्र में आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed