• Sat. Sep 14th, 2024

कावड़ियों कि सेवा मे तत्पर नजर आये पूर्वांचल महासभा के पदाधिकारी, शिवभक्तो को वितरित किये फल, फ़्रूट और दवायें,कहा आगे भी रहेंगे तत्पर,

ByManish Kumar Pal

Jul 28, 2024

NEWS NATIONAL

देवभूमि उत्तराखण्ड के धर्मनगरी हरिद्वार मे सावन के इस माह मे जहाँ देखो भगवा ही भगवा नजर आ रहा है शिवभक्त कावडियों कि संख्या का अनुमान लगाना आसान नही, ऐसे मे जहाँ एक और करोड़ों कावड़ियों कि व्यवस्थाओं को सँभालने मे प्रसाशन व्यस्त है तो ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं कि भी कमी नही जो जगह जगह अपनी इच्छा और सामर्थता के अनुसार कवड़ियों कि सेवा मे तत्पर नजर आ रहे है, जितना पुण्य भोलेनाथ कि कावड़ उठाने और गंगाजल चढ़ाने पर मिलता है उससे अधिक इन कवड़ियों कि सेवा करने से ही मिल जाता है

पूर्वांचल महासभा द्वारा शिव भक्त कवड़ियों कि सेवा मे बाँटी गई आवश्यक दवाइयाँ और खाद्य सामग्री

बता दें कि सावन के चलते आज हरिद्वार में शिव भक्त कावड़ियों को पूर्वांचल महासभा के पदाधिकारी द्वारा शीतल जल, फल,बिस्कुट सहित पैक्ड खाद्य सामग्री वितरित कि गई,साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयाँ भी वितरित कि गई,

यह भी बता दें कि प्रतिवर्ष सावन के माह मे पूर्वांचल महासभा द्वारा शिवभक्तो के लिये यह सामाजिक कार्य निस्वार्थ किया जाता है
प्रत्येक वर्ष की भांति पूर्वांचल महासभा के पदाधिकारी इस बार भी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हरिद्वार पहुंचे शिव भक्त कवड़ियों कि सेवा मे तत्पर नजर आये, सभा पदाधिकारी कि और से कवड़ियों को शीतल जल,आम रस,फ्रूटी ,कोल्ड ड्रिंक,फल, मिष्ठान बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्रियां वितरित कि गई,

पूर्वांचल महासभा के अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि हम लोग हर वर्ष विभिन्न विभिन्न जगहों पर विभिन्न विभिन्न पर्वों पर हरिद्वार आए हुए साधु संत एवं शिव भक्त कवड़ियों को समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए उनकी सेवा मे कार्य करते हैं! इस वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी उमस भरी तपन के बीच में कावडियो को कुछ राहत प्रदान करने के लिए हम लोगों द्वारा संकल्प लिया गया जिसमें हमारें द्वारा एकजुट होकर कांवड़ियों को उपरोक्त सामग्री देकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझा एवं उनकी सेवा एवं पुण्य कार्य करके गौरवअन्वित महसूस किया,

पूर्वांचल महासभा कि और से प्रमुख रूप से विनोद कुमार त्रिपाठी ,राज तिवारी, विवेक तिवारी ,रमेश पांडे, ऐश्वर्या पांडे ,संचित तिवारी विनीत तिवारी आदि सामाजिक लोग रहे,साथ ही कुछ छोटे बच्चों ने भी ख़ुशी ख़ुशी हाथ बटाया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed