News National
Haridwar / जनपद हरिद्वार भारत मे ही नही बल्कि सम्पूर्ण विश्व मे विख्यात है जहाँ एक और माँ गंगा की पूजा अर्चना और पवित्र स्थलों के कारण सम्पूर्ण भारत से ही नही बल्कि विश्व से श्रद्धालुगण यहाँ पहुंचकर स्वयं को धन्य समँझते है,तो वही दूसरी और इसकी पवित्रता और श्रद्धा कों खंडित करने के लिये असामाजिक तत्व और माफिया भी लगातार सक्रिय है,
दूसरी और हरिद्वार मे फैल रहे इस नशे के विरुद्ध पुलिस की निरंतर प्रभावी कार्यवाही भी जारी है जिसके चलते अवैध शराब के धंधे में सम्मिलित आज एक अभियुक्त गौरव पुत्र मोहकम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रानी गली भूपत वाला को वाहन आल्टो कार नम्बर UA08C-4674 सहित कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसकी कार से भारी मात्रा में 21 पेटी देशी शराब 48 पव्वे अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है,अभियुक्त को आल्टो में अंग्रेजी व देशी शराब परिवहन करते हुए चेकिंग के दौरान हरिद्वार चंडी चौक से मय वाहन माल के साथ अभियुक्त कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई
आखिर कौन है ये माफिया जो हरिद्वार मे जगह जगह उपलब्ध करा रहे अवैध शराब,
धर्म नगरी मे ऐसे बहुत से स्थान है जहाँ शराब माफिया अपने गुर्गो कों बैठाकर उनसे शराब की बिक्री करा रहे है, कहीं झाडियों मे तो कहीं झोपड पट्टीयो मे सांय होते ही खुली शराब बिकती है, जो धर्म नगरी के लिये एक बड़ी चुनौती तो है ही साथ मे एक अभिशाप भी बन रही है, दूसरी और प्रसाशन की उन व्यवस्थाओं की पोल भी खोल रही है जो नशा मुक्त मुहीम कों साकार करने के सपने सजा रहे है
जानिये कहाँ से निकलती है ये अवैध शराब जो बिकती है क्षेत्र मे,
बता दें की ये शराब जो हरिद्वार क्षेत्र मे अवैध तरीके से बेचीं जा रही है कहीं बाहर से नही आती बल्कि जनपद मे जो शराब के ठेके है उन्ही से निकाली जाती है, जो तीन हिस्सों मे अवैध शराब बिक्री कों अंजाम देते है,
पहला शराब के ठेके है जो सुबह 4 बजे से स्कूटी और कार से क्षेत्र मे अवैध अड्डों पर शराब की सप्लाई करनी शुरू कर देते है, इतना सवेरे ना तो कोई उनके वाहन रोकता है और ना ही कार्यवाही होती है,
दूसरा सप्लायर है जो सुबह सुबह अपनी स्कूटीयां और कार तैयार कर लेते है और जनपद के अधिकतर ठेकों पर पहुंचकर शराब की पेटीयों की लदाई शुरू कर रवाना होने लगते है और जगह जगह उन स्थानो पर पेटीयाँ उतारनी शुरू कर देते है जहाँ से ग्राहकों कों बोतले बेचीं जाती है,
तीसरा वो है जो कहीं झाडियों मे तो कहीं झोपडीयों मे इस अवैध शराब कों बेच रहे है,
अब आप सोच रहे होंगे की आखिर क्यों नही हो रही इन शराब माफियाओं पर कार्यवाही,
तो आपको बता दें की धर्म नगरी हरिद्वार मे जितने भी शराब माफियान अभी सक्रिय है उन्हें किसी न किसी बड़े ओधे का संरक्षण प्राप्त है जो ना तो इन शराब माफियाओं पर कोई कार्यवाही होने देते है और न ही इनकी शराब पकड़ी जाती है, शहर मे न जाने ऐसे कितने लोग है जो सामाजिक कार्यकर्त्ता का चौला पहन जहाँ एक और समाज व शहर की जनता की आँखों मे धूल झोंक रहे है तो वहीं दूसरी और इन माफियाओं के आका बन धर्म नगरी की पवित्रता और आस्था पर खतरा बनकर मंडरा रहे है,