NEWS / NEWS NATIONAL
संतोष नेगी की रिपोर्ट….
चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी हाईस्कूल विनायक में विद्यालय के प्रबन्धक अजय जोशी द्वारा अन्य शिक्षकों के सहयोग से पिछले 10 वर्षों से 18 गरीब बच्चों को निशुल्क में शिक्षा प्रदान की जा रही है। जहां सरकार सरकारी स्कूलों की स्थितियों को बेहतर शिक्षा के लिए संसाधन तक नही जुटा पा रही है। वहीँ आज के इस युग मे महंगाई के दौर मे भी निजी विद्यालय अपने कम संसाधनों के चलते बेहतर शिक्षा के साथ 10 वर्षों से 18 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है।
जानिये इस महान कार्यक्रम पर क्या कहते है विद्यालय के प्रबन्धक अजय जोशी….
” अजय जोशी द्वारा बताया गया की वर्तमान में 280 छात्र छात्राएं है जिसमें से 18 बच्चे ऐसे भी है जिनको विद्यालय द्वारा एडमिशन के समय बैग, किताबें निशुल्क दी जाती है। उन्होंने कहा जो बच्चे गरीब है और पढ़ना चाहते है ऐसे छात्रों को विद्यालय में 10 वर्षों से सभी शिक्षकों के सहयोग से बच्चों की सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा से मजबूत समाज के निर्माण में योगदान देना है। हमें अपने समाज के हर व्यक्ति के सपनों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें समर्थन देना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन बच्चों को सहायता प्रदान करें जो वास्तव में पढ़ना चाहते है आगे बढ़ना चाहते है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य किसी पुरस्कार के लिए नही बल्कि शिक्षा कि अलक जगाना है। समाज के हर वर्ग को शिक्षा मिले इससे आत्मसंतुष्टि मिलती है। “