• Sat. May 10th, 2025

देवभूमि मे स्पा सेंटरो पर ताबड़ तौड़ छापेमारी कर की गई कार्यवाही,कई महिला पुरुष गिरफ्तार,मसाज पार्लरो पर मसाज की आढ़ मे देहव्यापार, हरिद्वार की हालत भी गंभीर,

ByManish Kumar Pal

Sep 29, 2024

News National 

देहरादून पुलिस ने स्पा सेंटरों पर अचानक बड़ी रेड कर डाली, बता दें की देहरादून क्षेत्र के करीब 26 स्पा सेंटरों पर रेड की गई। इस दौरान पटेल नगर क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर तीन युवक व युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वहीं स्पा सेंटर चलाने वाली शोभा रानी सहित तीनों ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रेड के दौरान पांच लड़कियों को छुड़ाया गया जिनसे जबरन काम कराया जा रहा था । उधर, दिन भर चले अभियान से देहरादून के अन्य सभी मसाज पार्लरो में हड़कंप मचा रहा।कुछ स्पा सेंटरो कों बंद कर फरार हो गये तो कुछ ने शटर बंद कर दिये,

सेक्स रैकेट की सूचना पर ये छापेमारी की गई है

देहरादून पुलिस इन दिनों सत्यापन अभियान भी चला रही है। इसी क्रम में सेक्स रैकेट की सूचना पर सभी स्पा सेंटर पर रेड की गई। 26 स्पा सेंटरों के खिलाफ जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कईयों को चेतावनी भी दी गई।
देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम ,1956 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया,
किस किस को ​किया गया गिरफ्तार

1- शोभा रानी पुत्री सुदेश्वर सैनी निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून
2- विजय कुमार गुरुंग पुत्र गन बहादुर गुरुग निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून
3- मौ० शादाब पुत्र मौ० याकूब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर
4- मो० अमजद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी छुटमलपुर सहारनपुर

देवभूमि मे किसी भी प्रकार की क्रॉस मसाज की कोई अनुमति नही है और यह पूर्ण रूप से गैर कानूनी भी है इतना ही नही, स्पा सेंटरो मे काम करने वाली महिलाये कहीं से भी सर्टिफाइड नही है ना तो इनके पास कहीं से कोई डिप्लोमा है और न ही प्रशिक्षण, और जिन जिन के पास थेरेपी के सर्टिफिकेट उपस्थित भी है तो वह संदेहात्मक ही है, क्योंकि सर्टिफिकेट इंटर क्लास की परीक्षा पूर्ण करने के बाद ही प्राप्त किया जा सकता है और इनमे से अधिकतर महिलायें दसवीं पास भी नही है, बावजूद इसके ये मसाज पार्लरो मे थेरेपिस्ट का काम कर रही है, जो पूर्ण रूप से गैर कानूनी है,

हरिद्वार की हालत भी गंभीर, जगह जगह तेजी से खुल रहे अवैध मसाज पार्लर,

धर्म नगरी हरिद्वार की हालत भी बहुत ज्यादा बिगड़ती नजर आ रही है, जगह जगह अवैध मसाज पार्लर तेजी से खुल रहे है, इन मसाज पार्लरो पर सिर्फ और सिर्फ क्रॉस मसाज का घिनौना खेल चल रहा है, जो पूर्ण रूप से गैर कानूनी है, ऐसे कई मसाज पार्लर है जहाँ मसाज के नाम पर जिश्म फरोशी धड़ल्ले से चल रही है, इतना ही नही अगर उच्च स्तरीय स्तर पर इनकी जाँच हो जाये तो निश्चित रूप से इनके संचालक सालाखों के पीछे होंगे, क्योंकि धर्मनगरी एक पवित्र स्थल और पवित्र भूमि है जहाँ इस तरह के घिनौने कार्य करने वाले एक और यहाँ की पवित्रता को खंडित कर रहे है तो दूसरी और प्रसाशन कों चुनौती भी दे रहे है,

Related Post

भारत की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद अब तक पाकिस्तान को कितनी हुई है हानि, अभी तक कितने गिराये है पाकिस्तानी फाइटर विमान,
आर्मी में धोनी, सचिन समेत कौन-कौन अफसर, जिन्हें बुलाया जा सकता है ड्यूटी पर, टेरिटोरियल आर्मी के अन्य ऑफिसर्स को भी ड्यूटी पर बुलाने की तैयारी, कुछ अभिनेता तो कुछ राजनेता,
भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो किन शहरों पर गिर सकते हैं परमाणु बम, जो पल भर में मचाएगा तबाही! जानिए कितने परमाणु हथियार है भारत ओर पकिस्तान के पास?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed