• Wed. Sep 17th, 2025

बी एच ई एल के भगत सिंह चौक निकट शिवलोक कॉलोनी पर भी शुरू हुई जनपद की एक और बड़ी सुविधा, अब आपको इधर उधर भटकने की आवश्यकता नही,

ByManish Kumar Pal

Oct 14, 2024

NEWS / NEWS NATIONAL

सट्टा एक ऐसा काला कारोबार जिसमे युवा पीढ़ी अधिक बर्बादी की और पहुँच रही है, और इस युवा पीढ़ी की बर्बादी के जिम्मेदार है वे सट्टा माफिया जो स्वयं तो दिन रात लाखों मे कमाई कर रहे है लेकिन लोगों की महीने भर की कमाई एक झटके मे डकार कर उन्हें कंगाल बना रहे है, जनपद मे ऐसे न जाने कितने ठिकाने है जहाँ ये सट्टा माफिया एक नेटवर्क के रूप मे काम कर प्रसाशन के लिये चुनौती बन रहे है,

बता दें की जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों मे सट्टे जैसा अपराध प्रसाशन के लिये चुनौती बन रहा है तो वहीं शहरी क्षेत्रों मे भी अब सट्टा किंग पूरी रूप रेखा के साथ सक्रिय हो चुके है

सट्टे के ये वहीँ अवैध अड्डे है जहाँ से अन्य बड़े अपराधियों का जन्म होता है,जनपद मे ऐसे बहुत से स्थान है जहाँ सट्टा माफियाँ बेखौफ सट्टे का कारोबार कर लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे है,

बी एच ई एल शिवलोक कॉलोनी जो भगत सिंह चौक के बिलकुल नजदीक है अब वहां भी सटोरियों के लिये सट्टे की लिखत पढ़त शुरू हो चुकी है, वहाँ भी बड़े स्तर पर सट्टा माफिया पैन और कॉपी लेकर अड्डा जमा चुके है, जो सांय होते ही उनका नंबर लिखने का काम शुरू हो जाता है और देर रात्रि तक धड़ल्ले से चलता है,

कमाई से नही होता गुजारा तो करने लगे है अपराधिक कार्य,

विशाल स्तर पर चलता इनका विशाल कार्य और इन माफियाओं के नाम भी काम के अनुरूप विशाल ही होते है, फिर क्यों किसी से डरना और क्यों पीछे हटना, सट्टे की खाई बाड़ी करते व्यक्ति से ज़ब पूछा गया की क्षेत्र का माहौल क्यों बिगाड़ रहे हो तो उसका स्पस्ट तौर पर कहना है की दिन भर काम करने के बाद भी इतनी कमाई नही होती की खर्चे पुरे हो सके, इसलिए हम यहाँ 12000 रूपये लेकर नौकर के रूप मे काम करते है,

यानि अवैध सट्टे का ये कार्य इतना बड़ा और विशाल हो चूका है की सट्टा माफिया अपने नीचे कई कई नौकर भी रख रहे है जो हैरानी की बात तो है ही साथ ही यह भी प्रमाणित कर रही है की इस कारोबार मे हजारों मे नही बल्कि लाखों मे आमदनी है,जनपद मे सट्टा माफिया सैकड़ो की तादात मे ऐसे कई अड्डे चला रहे है जहाँ लोग एक झटके मे अमीर होने के लालच मे अपना सब कुछ गवा रहे है,

Related Post

कौन है ये शराब मांफिया विक्रम बेताल जिसकी रोशनाबाद मुख्य बाजार पाल मार्केट तक बिकने लगी शराब,आखिर किसके संरक्षण मे प्रशासन तक को दे रहा खुली चुनौती?
हरिद्वार जिला प्रशासन के सबसे निकट का गाँव रोशनाबाद गुजर रहा बदहाली से, दो मुख्य मार्गों में से गाँव को जोड़ने वाला एक पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त… आखिर कौन लेगा संज्ञान?
जानिये कौन है ये लेडी अफसर जिसके घर मिली नोटों की गड्डियाँ ही गड्डियाँ और एक करोड़ के गहने, इस लेडी अफसर के घर विजिलेंस रेड में मिला खजाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed