NEWS NATIONAL
हरिद्वार / जिला हरिद्वार मे ऐसे बहुत से स्थान है जहाँ खनन माफियाओं ने खूब उत्पात मचा रखा है, न तो नदियों मे अवैध खनन बंद कर रहे है और ना ही बंजर भूमियों की बक्शिश कर रहे है, लगातार अवैध खनन की शिकायतो व खबरों के प्रकाशन के बाद अब हरिद्वार एसएसपी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों क़ो अवैध खनन रोकने के लिये सख्त निर्देश जारी हो चुके है,हरिद्वार मे जहाँ भी अवैध खनन क़ो अंजाम दिया जा रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाये, जिसके बाद अब हरिद्वार पुलिस भी कमर कस चुकी है और आदेश के बाद से ही पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी,
जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे दो टैक्टर को सीज किया गया। जिसके बाद अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से संबंधित उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।