NEWS NATIONAL
रोशनाबाद / बता दें की मामला रोशनाबाद गाँव का है जहाँ आज करीब 11:30 पर तालाब मे डूबने से धर्मवीर पुत्र अस्वनी कुमार हाल निवास रोशनाबाद एक युवक की मौत हो गई,
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार डूबने वाला युवक मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर बताया जा रहा है, जो रोशनाबाद मे ही किरायेदार के रूप मे रहता था,साथ ही यह भी मालूम हुआ की मृतक आज सुबह हाथ मे एक धारदार हथियार लकड़ी काटने की आरी लिये मुख्य बाजार मे घूम रहा था, कुछ लोगों द्वारा उसे फेकने के लिये कहा लेकिन युवक आरी लिये वहां से भाग खड़ा हुआ और छुपने के इरादे से तालाब पर जमीं घास पर जैसे ही पैर रखा वो सीधे तालाब के गहरे गंदे पानी मे डूब गया,जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस क़ो इसकी सूचना दी गई, मौक़े पर पहुंची पुलिस और NDRF द्वारा शव क़ो पानी से बाहर निकाल कर पंचनामा के लिये भेजा गया,
रोशनाबाद का ये दूसरा छोटा तालाब कहा जाता है लेकिन इसकी गहराई 12 से 15 फिट तक की बताई जाती है जिसमे बरसाती और केमिकल का गंदा पानी भी छोड़ दिया जाता है,दूसरी गंभीर बात ये है की इस तालाब के गहरे पानी के ऊपर लगभग आधे क्षेत्र मे घास फैली है जिसे अंजान व्यक्ति सिर्फ सामान्य घास समँझ लेता है और इस घास के नीचे 12 से 15 फिट गहरे पानी से अनजान होता है, लोगों द्वारा कई बार इस तालाब मे मगरमछ भी देखे गये है,