• Tue. Jul 1st, 2025

हरिद्वार भोपतवाला के एक होटल मे ठहरे दो विदेशी नागरिक, होटल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जानिये क्या है पूरा मामला,

ByManish Kumar Pal

Nov 8, 2024

NEWS / NEWS NATIONAL

हरिद्वार एक ऐसा स्थान है जिसे सम्पूर्ण दुनिया धर्म नगरी के नाम से जानती है, दुनियाभर के लोग यहाँ आस्था के साथ साथ पर्यटकों के रूप मे भी आते है, ऐसे मे उनके विश्राम व ठहरने के लिये हरिद्वार मे जगह जगह धर्मशालाये,आश्रम रिसोर्ट, गेस्ट हाउस व होटल मौजूद है,

लेकिन सुरक्षा दृष्टि के चलते इन सभी के लिये एक गाइड लाइन भी है जिन्हे सभी विश्रामाल्यों के मालिकों और प्रबंधकों क़ो ध्यान मे रखना जरुरी है, ऐसे मे यदि कोई संदिग्ध या विदेश नागरिक इन विश्रामाल्यो मे रुकता, ठहरता है तो प्रबंधक क़ो इसकी सूचना एलआई यू या निकट संबंधित पुलिस स्टेशन क़ो देनी अनिवार्य होती है,

लेकिन हरिद्वार भोपतवाला के एक होटल स्काई हाइट्स द्वारा जो गंगा विहार मे स्तिथ है एल आई यू व पुलिस क़ो इसकी सूचना न देना भारी पड़ गया,
बता दें की इस होटल मे दो विदेशी नागरिकों लिथुनिया रिपब्लिक व नींदरलैंड क़ो ठहराने की सूचना ज़ब एल आई यू उपनिरीक्षक बलजीत सिंह राजवंश व हैड कांस्टेबल मंशा राम क़ो मिली तो उन्होंने तुरंत होटल पहुंचकर प्रबंधक क़ो आड़े हाथों लिया, ज़ब होटल का कमरा न0 1 चेक किया गया तो वहां दोनों विदेशी नागरिक पाये गये,
जिनकी सूचना प्रबंधक द्वारा 24 घंटे के अंदर एक विशेष फॉर्म “C”मे एल आई यू क़ो उपलब्ध नही कराई गई, जिसको देखते हुए होटल प्रबंधक संजय कुमार के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार मे मुकदमा दर्ज कराया गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed