NEWS NATIONAL
ज्वालापुर / जनपद हरिद्वार मे कुछ ऐसे क्षेत्र भी है जहाँ पुलिस क़ो अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ रही है जहाँ चौबीस घंटे पुलिस क़ो दौड़ लगानी पडती है कभी माफियाओ और अपराधियों के पीछे तो कभी घरेलु व हिंसक मामलो क़ो निपटाने के लिये, ज्वालापुर क्षेत्र भी इन्ही सवेदनशील क्षेत्रों मे से एक है जिसके कुछ गली मोहल्ले पुलिस के लिये एक बड़ी सिरदर्दी बन जाते है इन गली मुहल्लो मे शराब,सट्टा नशा पुलिस के लिये चुनौती बन रहा है,मोहल्ला कड़च्च उन्ही मे से एक है, जहाँ आये दिन पुलिस का अच्छा खासा चाबुक चलता रहता है, ऐसे मे उन माफियाओं मे भी लगातार खलबली मची हुई है जो पहले कभी बेखौफ होकर अपने अवैध धंधो क़ो यहाँ अंजाम दिया करते थे, आज ना तो वे बेखौफ होकर यहाँ अवैध जुवे सट्टे का कारोबार कर पा रहे है और ना ही अवैध शराब की बिक्री, ज़ब देखो चेतक पुलिस चीते की तरह उन पर घात लगाकर वार करती दिख रही है,
हालाकी फिर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी निरीक्षक के आदेश के अनुसार नशा और जुआ की रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश लगातार अधीनस्थ पुलिस क़ो दिये जा रहे है
जिसके चलते आज फिर चैतक 16 रात्रि पुलिस रोहित कुमार व दीपक द्वारा प्रदीप कुमार पुत्र स्व:रमेश निवासी छोटी अंबेडकर मूर्ति मोहल्ला कड़छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को सट्टे की खाई बड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त से एक सट्टा डायरी,गत्ता एक पेन व 5530/- रुपए नगद भी बरामद हुए है । जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया,
पुलिस टीम – चैतक पुलिस कर्मी रोहित कुमार व दीपक