NEWS NATIONAL
रोशनाबाद पेट्रोल पम्प पर युवक क़ो पेट्रोल भरवाना महंगा पड़ जाएगा ये शायद ही उसने सोचा होगा,और उसे लेने के देने पड़ जाएंगे, पैसे पुरे देने के बाद भी अगर पेट्रोल कम मिले तो गुस्सा आना लाजमी है लेकिन उसके बाद भी एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी, ये भी विवाद की जड़ बनना तय है,
ग्रामीणों द्वारा रोशनाबाद पेट्रोल पम्प पर आरोप लगाए गये की ज़ब भी यहाँ कोई पेट्रोल या डीजल लेने जाता है तो अधिकतर स्टॉफ व मालिक द्वारा ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है,
आरोप लगाते हुए बताया गया की आज रोशनाबाद निवासी एक ग्राहक द्वारा 500 का नोट देकर बाईक मे 200 रूपये का पेट्रोल डालने के लिये कहा गया तो पेट्रोल विक्रेता द्वारा पेट्रोल डालने से यह कहते हुए मना कर दिया गया की लेना है तो 300 का लो नही तो निकलो यहाँ से, मजबूरन ग्राहक क़ो 300 का ही पेट्रोल भरवाना पड़ा, लेकिन पेट्रोल डलवाने के बाद ज़ब ग्राहक क़ो कुछ शक हुआ तो उसने एक किमी की दूरी अपने निवास पर तेल जाँचा तो वह पूरा नही था,
जिसके बाद वो वापस पेट्रोल पम्प पर पहुंचा तो वहाँ इस बाद क़ो लेकर मामला गरमा गया,जिसके बाद वहाँ पुलिस क़ो आना पड़ा,
स्थानीय लोगों द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की पेट्रोल डीजल कम डालने क़ो लेकर आये दिन यहाँ इस तरह की घटनाये होती रहती है,