• Mon. Oct 20th, 2025

आखिर कौन है ये मोहतरमा जो बुर्खे कि आढ़ मे खेल रही थी बड़ा खेल, दे रही थी अपराधिक घटना क़ो अंजाम,A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने हासिल की सफलता

ByManish Kumar Pal

Dec 9, 2024

NEWS NATIONAL

ज्वालापुर / जहाँ एक ओर अपराधिक घटनाओं क़ो अंजाम देने के लिये अपराधिक प्रवर्ति के पुरुष लोग समाज क़ो दूषित कर हानि पहुंचा रहे है तो वही ऐसी महिलाओं कि भी कमी नही जो इन अवैध कामो मे शकुशल खिलाड़ी कि तरह अपराधिक घटनाओं क़ो अंजाम दे रही है, कभी ऐसी महिलायें बेवजह मास्क मे घूमती नजर आती है तो कभी बुर्के का अच्छा खासा दुसप्रयोग करती नजर आती है, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के ज्वालापुर से सामने आया है जहाँ एक महिला क़ो बुर्के मे ड्रग कि सप्लाई करते हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने धर दबोचा,

बता दें कि एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर वार कर रही है। विभिन्न स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कल भगत सिंह चौक के करीब बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।

आरोपी महिला पत्नी मुन्तियाज निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवन गढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून से ड्रग सप्लाई की चेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत पूछताछ की गई। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में संबंधित धराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम- उ0नि0 सोनल रावत,अ0उ0नि0 प्रताप शर्मा,हे0का0 हिमेश चंद,का अंकित कवि, SI रंजीत तोमर (A.N.T.F.),हे0कां0 राजवर्धन (A.N.T.F.),म0कां0 दीपा (A.N.T.F.)

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed