NEWS NATIONAL
ज्वालापुर / जहाँ एक ओर अपराधिक घटनाओं क़ो अंजाम देने के लिये अपराधिक प्रवर्ति के पुरुष लोग समाज क़ो दूषित कर हानि पहुंचा रहे है तो वही ऐसी महिलाओं कि भी कमी नही जो इन अवैध कामो मे शकुशल खिलाड़ी कि तरह अपराधिक घटनाओं क़ो अंजाम दे रही है, कभी ऐसी महिलायें बेवजह मास्क मे घूमती नजर आती है तो कभी बुर्के का अच्छा खासा दुसप्रयोग करती नजर आती है, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार के ज्वालापुर से सामने आया है जहाँ एक महिला क़ो बुर्के मे ड्रग कि सप्लाई करते हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने धर दबोचा,
बता दें कि एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर वार कर रही है। विभिन्न स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कल भगत सिंह चौक के करीब बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा।
आरोपी महिला पत्नी मुन्तियाज निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवन गढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून से ड्रग सप्लाई की चेन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए विस्तृत पूछताछ की गई। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में संबंधित धराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम- उ0नि0 सोनल रावत,अ0उ0नि0 प्रताप शर्मा,हे0का0 हिमेश चंद,का अंकित कवि, SI रंजीत तोमर (A.N.T.F.),हे0कां0 राजवर्धन (A.N.T.F.),म0कां0 दीपा (A.N.T.F.)