NEWS NATIONAL
ग्रामीण खबर / लोग एक झटके मे गरीबी क़ो मिटाने के चक़्कर मे कंगाली ओर कर्ज के गुलाम यूँ ही नही होते बल्कि इस कहानी क़ो अंजाम देने के लिये बड़े बड़े सट्टा माफियाओं का भरपूर हाथ होता है, ये वो अपराधिक प्रवर्ति के लोग होते है जो खुद सट्टा नही खेलते बल्कि लोगों क़ो खिलाते है, बस यहीं एक बात लोगों क़ो समँझने कि जरुरत है, कि आखिर ये खुद क्यों बॉजियाँ नही लगाते?
आज ब्लॉक बहादरा बाद का एक गांव आनेकी जहाँ सट्टा किंगो ने लोगों क़ो अमीर बनाने का लालच देकर उनकी बर्बादी का खेल बड़े स्तर पर चला रखा है, ओर ये सारा का सारा खेल प्रसाशन कि नजरो से बचकर गुप्त रूप से चलाया जा रहा है वो भी व्हाट्सप ओर अवैध एप्लिकेशनो के माध्यम से,
ग्रामीण सूत्रों कि अगर माने तो यहाँ जो सट्टा किंग सक्रिय हैं उनके पास कुछ ही समय मे आय से अधिक सम्पति भी लगातार बढ़ोतरी के ग्राफ पर है, ओर ये सारी सम्पति गरीब लोगों क़ो सट्टे के नाम पर अमीर बनाने का लालच देकर बढ़ाई जा रही है