NEWS / NEWS NATIONAL
हरिद्वार प्रसाशन का सबसे निकट का गाँव रोशनाबाद जहाँ व्यवस्थाओं की कोई कमी नही होनी चाहिए,आज बढ़ती गर्मी के कारण वहाँ त्राही त्राही नजर आ रही है,जैसे ही आराम का समय होता है वो चाहे रात्रि का समय हो या दोपहर का,बिजली घंटो घंटो गुल हो जाती है,जिस कारण बुजुर्गों ओर बच्चो के सामने परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है,बढ़ते पारे का अगर कोई इलाज है तो वह एक मात्र बिजली ओर पानी है,लेकिन दुर्भाग्य की यहाँ इस क्षेत्र मे बिजली है तो ही पानी भी है, रोशनाबाद ग्रामीण क्षेत्र के पास औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल भी है जिस कारण पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र का तापमान जरुरत से ज्यादा बढ़ गया है,ओर इस क्षेत्र मे बिजली की आवश्यकता भी अधिक होने लगी है,लेकिन अब आलम ये हो चूका है की ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली कट कर दी जाती है,ओर निकट सिडकुल को बिजली अधिक मुहैया हो रही है,
रोशनाबाद की नई बसी कॉलोनीयों मे बड़े स्तर पर हो रही बिजली चोरी
बता दें की सिडकुल के पास जितनी भी नई कॉलोनीय है वो चाहे सूर्य विहार हो या शिवम विहार यहाँ धड़ल्ले से बिजली चोरी का खेल चल रहा है,बड़े स्तर पर बाहरी लोगों द्वारा किराया वसूली के लिए बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बना कर किराए का व्यापार किया जा रहा है ओर इन्ही बिल्डिंगो की अगर बात करें तो लगभग 95% बिल्डिंगो मे पूर्ण रूप से बिजली चोरी कर बिजली विभाग को लाखों रूपये का चूना लगाया जा रहा है,
सांय 6 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक इन बिल्डिंगो मे बिजली के तारों पर कटुवे डल जाते है उसके बाद इन बिल्डिंगो मे बिजली चोरी कर हीटर,बड़े कूलर,यहाँ तक की एसी ओर प्रेस भी धड़ल्ले से चलाई जाती है,लेकिन इन कालोनीयों मे बिजली विभाग की ओर से कभी कोई बड़ी कार्यवाही आज तक नही हुई,जबकि बिजली विभाग को आवश्यकता है की इन बिजली चोरो पर छापेमारी कर चोरी को रोका जाए,जिससे क्षेत्र मे बिजली की समस्याओं पर थोड़ा विराम लग सकें,