• Fri. Jan 10th, 2025

आप भी रखते है किरायेदार तो हो जाये सावधान,सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों क़ो पड़ सकते है लेने के देने,

ByManish Kumar Pal

Jan 5, 2025

NEWS NATIONAL

औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के आस पास लाखों की संख्या मे ऐसे किराएदार निवास करते है जो उत्तराखंड ओर आस पास के राज्यों से आकर यहाँ नौकरी या व्यापार कर रहे है जिनके इतिहास के बारे मे ना तो उन्हें काम देने वाली फैक्ट्रीयों क़ो कोई विशेष जानकारी होती है ओर ना ही मकान मालिकों क़ो, जबकि क्षेत्र मे जितनी भी अपराधिक गतिविधियां होती है वो 80% उन्ही लोगों द्वारा की जाती है जो किराएदार के रूप मे निवास कर रहे है, अधिकतर उत्तरप्रदेश के लोगों द्वारा सिडकुल के आस पास किराएदारी के लिये मकान बना दिये गये ओर थोड़ा सा लालच देकर देखरेख करने ओर किराया वसूली के लिये एक जिम्मेदार बनाकर मकान मे छोड़ दिया गया, अब मकान मालिकों क़ो कोई फर्क नही पड़ता की उनके मकान मे किस प्रवर्ति के लोग किराये पर कमरा ले रहे है ओर उनकी क्या गतिविधियां है उन्हें अगर मतलब है तो बस सिर्फ इतना की महीने पर उनका किराया उन्हें मिलता रहे,

रोशनाबाद के तीन ऐसे अहम क्षेत्र है जहाँ प्रशासन क़ो देना होगा विशेष ध्यान,

बता दें की सिडकुल निकट रोशनाबाद मे बाहरी लोगों द्वारा बिल्डिंगे बनाकर उन्हें किराये पर चढ़ा दी गई है अगर हम बात करें, तो रोशनाबाद, केविन केयर निकट शिवम विहार, सूर्य नगर ओर मस्जिद निकट कॉलोनी की तो वहां  हमेशा ऐसे संदिग्ध लोग घूमते ओर निवास करते नजर आते है जिनकी जाँच समय समय पर अति आवश्यक होती है, ओर अधिकतर अपराधिक मामले भी इन्ही तीनो क्षेत्रों से निकल कर बाहर आते है,

हरिद्वार मे शुरू हुए सत्यापन अभियान क़ो अब निरंतर हर रविवार क़ो चलाया जा रहा है,

बता दें की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में साल 2025 के पहले रविवार से ही सतर्क हरिद्वार पुलिस सिटी से लेकर देहात तक आज प्रातः से ही सत्यापन अभियान चला रही है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों, रोहिंग्या शरणार्थियों और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करना है और सभी संदिग्ध व्यक्तियों का डाटा एकत्रित कर वैधानिक कार्रवाई करना है।

अभियान के तहत मकान मालिकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने किराएदारों और कामगारों का समय पर पुलिस सत्यापन कराएं। जिन मकान मालिकों ने अभी वेरीफिकेशन नहीं किया है, उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सत्यापन प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें। इस पहल से जिले में किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियों पर अंकुश लगाने और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधी गतिविधि सक्रिय न हो पाए साथ ही नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सभी प्रभारी को क्षेत्र में सक्रिय दृष्टि बनाए रखना है तो निर्देशित किया गया है l

Related Post

हरिद्वार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नशे के खिलाफ अभियान ने पकड़ी रफ़्तार, हरिद्वार के इस ग्रामीण क्षेत्र मे भारी मात्रा मे पकड़े नशीले कैप्सूल और इंजेक्शन ,
रोशनाबाद बना अवैध मेडिकल व क्लिनिकों का अड्डा, लगातार कार्यवाही के बाद भी बढ़ रहे झोलाछाफ,आखिर क्यों नही है इनमे स्वास्थ्य विभाग का खौफ,
दुनिया का ये देश आखिर क्यों एक भारतीय नर्स क़ो देने जा रहा है फांसी,परिवार की हर कोशिश हुई नाकाम,जानिये क्या कहा भारत सरकार ने?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed