• Mon. Jan 20th, 2025

तीन महीने की बेटी को ठंड से बचाने के लिये जिंदा जल गया पूरा परिवार, नही बचा कोई भी,.

ByManish Kumar Pal

Jan 18, 2025

NEWS NATIONAL

तीन महीने की मासूम बेटी को ठंड से बचाने के लिए माता-पिता ने रजाई के नजदीक ही हीटर लगा दिया , लेकिन मालूम नही था कि आज यहीं हीटर पूरे परिवार कि जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है । हीटर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई ।

आग लगने से पूरे घर में यह आग फैल गई। साथ ही रजाई को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते ही माता-पिता के बीच में सो रही मासूम और उसके परिजन जिंदा जल गए ।‌ घटना राजस्थान के अलवर जिले में स्थित शेखपुरा थाना इलाके के मूंडाना गांव की है।

पुलिस ने बताया दीपक और संजू ने करीब 2 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों मुंडाना गांव में रह रहे थे । 3 महीने पहले ही बेटी हुई थी । पूरा परिवार बेटी को पाकर खुश था। गांव में सर्दी अधिक पडने के कारण कुछ दिन पहले ही दीपक बाजार से एक नया हीटर खरीद कर लाया था।‌ वह अक्सर रात के समय रजाई के नजदीक जलाया जाता था ताकि बेटी को गर्माहट मिल सके और वह सर्दी में बीमार न हो।
देर रात करीब 2:00 बजे हीटर में आग लग गई और पूरा परिवार उससे झुलस गया।‌ देर रात दीपक और उसकी 3 महीने की बेटी ने दम तोड़ दिया।‌ दोनों करीब 90 फ़ीसदी झलस गए थे,उसके बाद संजू को अस्पताल भर्ती कराया गया । संजू भी करीब 80 फ़ीसदी तक झुलस गई थी और आज सवेरे उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार के तमाम लोग और पूरा गांव सदमे में है।

Related Post

प्रयाग राज मे चल रहे महाकुंभ मेले में बाबाओं द्वारा उलटे-पुलटे सवाल पूछने वाले यूट्यूबरों को चखाया जा रहा मजा, कभी चिमटो से तो कभी झाडू से,
रोशनाबाद अवैध खनन के खिलाफ ग्राम वासियों ने निकट ही जिलाधिकारी क़ो दिया प्राथना पत्र, क्षेत्र मे कानून क़ो ताक पर रखकर धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध खनन,
जिलाधिकारी के दरबार पहुंचा अवैध खनन का मामला,दिन हो या रात 24 घंटे हो रहा अवैध खनन, खोल रहा खनन विभाग की पोल, आखिर क्यों नहीं रुक रहा रोशनाबाद क्षेत्र मे अवैध खनन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed