• Sat. Mar 22nd, 2025

यहाँ होटल के कमरे मे चल रही थी पोर्न फ़िल्म कि शूटिंग अचानक पहुंची पुलिस ‘बांग्लादेशी’ युवती के साथ दो युवक भी गिरफ्तार

ByManish Kumar Pal

Feb 6, 2025

होटल के कमरे में 2 पुरुषों के साथ अश्लील फिल्म की शूटिंग” – भारत में ‘बांग्लादेशी’ युवती गिरफ्तार

अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में भारत में एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि 22 वर्षीय यह युवती ‘बांग्लादेशी’ है जो होटल के कमरे में पुरुषों के साथ अश्लील वीडियो बनाया करती है

इस मामले में असम पुलिस ने उन दो पुरुषों को भी गिरफ्तार किया है।

मामला ,गुवाहाटी दिसपुर का है जहाँ पुलिस ने शहर के एक होटल में पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने के आरोप में दो स्थानीय पुरुषों और 22 वर्षीय एक बांग्लादेशी युवती को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए दो पुरुषों की पहचान शफीकुल और जाहांगिर के रूप में हुई है। उनके साथ,बांग्लादेश की रहने वाली मीन आक्तार वर्तमान में पुलिस की हिरासत में हैं।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इस समूह ने गुवाहाटी के सुपर मार्केट इलाके के एक होटल में कमरा बुक किया था। जांचकर्ताओं को संदेह है कि वहां उन्होंने अश्लील वीडियो बनाने की योजना बनाई थी।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मीन आक्तार ने नौकरी के बहाने बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया था। आरोप है कि वह बिना वैध वीजा या पासपोर्ट के असम में दाखिल हुई थी।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह मामला किसी बड़े अवैध आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।

Related Post

खनन माफ़िया की करतूत, अवैध खनन रोकने क़ो लेकर सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास, गंभीरता क़ो देख एसएसपी हरिद्वार ने लिया संज्ञान,दिये कार्यवाही करने के दिए निर्देश
सिडकुल पेट्रोल पम्प पर लूट करने वाले तीनो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे,पेट्रोल पंप पर नियुक्त कर्मचारी के साथ पहले की मारपीट उसके बाद लूट लिये थे रूपये
शहर के इस होटल में चल रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट, टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस सहित चार अभिनेत्री मिलीं संदिग्ध हालत में, दलाल भी हिरासत मे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed