NEWS NATIONAL
ग्रामीण खबर /दिवाकर नाम के एक गरीब व्यक्ति द्वारा एक सपना सजोया गया की उसका भी एक छोटा सा आशियाना हो, लेकिन उसे ये मालूम नही था की जिन हाथों मे वो अपने एक छोटे से घर क़ो बनाने की जिम्मेदारी दे रहा है वो कोई ठेकेदार नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्र का एक बड़ा ठग है जो राजनीनिक पार्टी की आढ़ लेकर लोगों क़ो ठगने का काम करता है, ठग भी ऐसा जो हजारो मे नही बल्कि लाखों मे लोगों का शिकार करता है,
बता दें की मामला रोशनाबाद क्षेत्र का है जहाँ एक गरीब व्यक्ति दिवाकर द्वारा पुलिस मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी हरिद्वार से न्याय की गुहार लगाईं है, उसके द्वारा शिकायत पत्र देकर बताया गया की प्रार्थी ने लोन लेकर हेत्तम पुर दिव्यांशी कालोनी मे 600 वर्ग फिट का एक मकान बनाने का काम ठेकेदार मेहताब अली पुत्र गुलशेर अली जो की ग्राम राजपुर गढ़मीर पुर का रहने वाला है सम्पूर्ण रूप से मयमेट्रियल लगभग नौ लाख मे उसे दिया था, जिसे ठेकेदार मेहताब द्वारा एक झूठा एग्रीमेंट बनाकर तीन माह मे तैयार करने का आश्वासन भी दिया गया, जिस पर ठेकेदार द्वारा पार्टी से लगभग डेढ़ लाख रूपये ऐंठ लिये गये,
हालाकी कुछ दिनों बाद प्रार्थी के मकान का निर्माण कार्य कुछ समय के लिये शुरू कर दिया गया, लेकिन ठेकेदार द्वारा प्रार्थी से रोज ही पैसे मांगे जाने लगे कभी केश तो कभी ऑनलाइन, तो प्रार्थी क़ो ठेकेदार की नियत पर शक हुआ की ठेकेदार काम अधर मे बंद कर चूका है ओर उसे पूरा व चालू करने के लिये पैसे पर पैसा ऐंठ रहा है, तब उसने मजबूरन पुलिस का सहारा लेने का मन बनाया,पीड़ित द्वारा बताया गया की मकान का कार्य लगभग 60% करके बीच मे छोड़ दिया गया ओर पैसे हिसाब से दोगुने वसूल लिये गये, ओर जो 60% कार्य किया गया है वो भी इतना कमजोर है की कभी भी गिर सकता है ओर हम लोगों के साथ हादशा हो सकता है, इसलिए हो सकता है की उस कार्य क़ो भी तोडकर दोबारा करना पड़े,
शिकायत कर्ता ने लगाए ओर भी कई गंभीर आरोप,
शिकायतकर्ता दिवाकर द्वारा ठेकेदार मेहताब पर यह भी आरोप लगाए गये की ठेकेदार ने उससे टाइल पत्थर की खरीद के लिये लगभग 3 से 4 लाख रूपये ऐंठने के बाद यह बोलकर काम बंद कर दिया की अभी मेरी स्तिथि सही नही है, ज़ब ठीक होगी तब काम कर दूंगा, ज़ब शिकायत कर्ता ने परेशान होकर पुलिस मे शिकायत करने की बात कहीं, तो मेहताब द्वारा उल्टा शिकायत कर्ता क़ो ही झूठे केस मे फसाने की धमकी दे डाली इतना ही नही खुद क़ो बीजेपी का स्थानीय नेता बताकर उल्टा प्रार्थी पर ही रौब झाड़ने लगा,
प्रार्थी द्वारा शिकायत पत्र मे यह भी आरोप लगाया गया की ठेकेदार मेहताब द्वारा पहले प्रार्थी क़ो फोन पर गाली गलोच व धमकी दी गई उसके बाद ज़ब प्रार्थी ने घबरा कर फोन काट दिया तब मेहताब अपने साथियों संग प्रार्थी के घर पर पहुँच गया जहाँ ठेकेदार द्वारा उसकी पत्नी के संग गाली गलोच ओर छेड़खानी की गई,
जिसके बाद प्रार्थी व उसका परिवार घबराया हुआ है,