NEWS NATIONAL….
बहादराबाद / बता दें की हरिद्वार मे जल्द ही कावड़ मेले का शुभारंभ होने जा रहा है जिसके चलते हरिद्वार जनपद की समस्त पुलिस व्यवस्थाओं मे जुटी है,क्योंकि कावड़ के दौरान सम्पूर्ण देशभर से यहाँ बाहरी लोगों का आगमन रहता है जो हरिद्वार पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही होता ऐसे मे पुलिस जगह जगह व्यवस्थाओं को सुचारु करने मे दिन रात काम कर रही है जिसके चलते
एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/मजदूर/फड़ ठेली वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा आज अलग-अलग टीमों का गठन कर बेगमपुर,बांग्ला, कस्बा बाजार सत्यापन अभियान चलाते हुए लगभग 26 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है,
बता दें की पुलिस द्वारा लगभग 78 मजदूर जो ठेली पटरी व फैक्ट्री कर्मचारी जो किराएदार के रूप मे रह रहे है उनके सत्यापन किये गए, वही जो संदिग्ध पाए गए उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई ओर आवश्यकता होने पर उनमे से लगभग 26 लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई,