• Tue. Aug 5th, 2025

होटल की आड़ में देह व्यापार, आठ महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार; कई राज्यों से लाई जाती थीं लड़कियां, आस पास के दूसरे राज्यों से आकर असामाजिक तत्व चला रहे सैक्स रैकेट, आखिर कौन है ये लोग ओर क्यों ले रहे है देवभूमि मे ही शरण,

ByManish Kumar Pal

Aug 3, 2025

NEWS NATIONAL

रुड़की, 3 अगस्त।
शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मानव तस्कर विरोधी सेल और सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में श्रीनिवास होटल से आठ महिलाओं समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई महिलाओं में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और लखनऊ जैसे राज्यों की युवतियां शामिल हैं।

पुलिस ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य विभिन्न राज्यों से महिलाओं को लाकर रुड़की में कई होटलों में सप्लाई किया करते थे।

गिरोह लंबे समय से कर रहा था संचालन

कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव के अनुसार, इस देह व्यापार रैकेट का मुख्य संचालक राजा उर्फ रांझा है, जो निक्की, कल्लू और दीपक नामक साथियों के साथ मिलकर इस अवैध धंधे को पिछले छह वर्षों से चला रहा था। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

राजा उर्फ रांझा, निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की

हैदर अली, निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की

सिद्धांत, निवासी ग्राम पोड़ोवाली, लक्सर

रविकांत, निवासी ग्राम लखनौता, झबरेड़ा

लक्की, निवासी असद रोड, मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा

तथा आठ महिलाएं, जो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की निवासी हैं।

कई होटलों में फैलाया हुआ था नेटवर्क

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का नेटवर्क रुड़की के कई होटलों तक फैला हुआ था। यह गिरोह होटल की आड़ में देह व्यापार को अंजाम देता था, और ग्राहकों से भारी रकम वसूली जाती थी। मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

पुलिस की सक्रियता से खुला मामला

शुक्रवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को इस गिरोह की गतिविधियों की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस के साथ मिलकर श्रीनिवास होटल में छापा मारा गया। अचानक हुई कार्रवाई से होटल में अफरातफरी मच गई। होटल के कमरे खंगालने पर आपत्तिजनक सामग्री और संदिग्ध गतिविधियों के स्पष्ट प्रमाण मिले।

पुलिस अब होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच कर रही है। यदि सहयोग या मिलीभगत के सबूत मिले तो होटल संचालकों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed