NEWS NATIONAL
हरिद्वार, 3 अगस्त:
हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाईबाड़ी करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर की गई, जिनका उद्देश्य नशा, जुआ और सट्टे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाना है।
एसएसपी द्वारा ज्वालापुर थाना प्रभारी को विशेष अभियान चलाकर चरस, गांजा, स्मैक, अवैध शराब बेचने और सट्टा-जुआ जैसे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना क्षेत्र में गठित विशेष टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों से सट्टे की खाईबाड़ी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय कुमार पुत्र रामचन्द्र, निवासी मोहल्ला कड़च्छ, कोतवाली ज्वालापुर और शिवम पुत्र सोमपाल, निवासी ग्राम हेतमपुर, थाना सिडकुल के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध थाना ज्वालापुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
कांस्टेबल अमित गॉड, राजेश बिष्ट, सुनील शर्मा व अर्जुन चौहान