NEWS NATIONAL
हरिद्वार, 7 अगस्त। उत्तरकाशी के धराली और पौड़ी जिले के थलीसैंड़ क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण आपदा को लेकर संत समाज में शोक की लहर है। भूपतवाला स्थित दयाधाम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद सरस्वती ने आपदा में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान शिव उत्तराखंड समेत पूरे देश को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखें।
स्वामी भास्करानंद ने आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने सरकार से पीड़ितों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग भी की।
शिवालय निकेतन आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि इस भयावह आपदा ने सभी को भीतर तक झकझोर दिया है। उन्होंने प्रार्थना की कि मां गंगा दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
स्वामी नारायण आश्रम के स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री ने कहा कि लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाएं पर्यावरण असंतुलन की गंभीर चेतावनी हैं। उन्होंने व्यापक चिंतन और प्रभावी नीतियों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा।
इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, स्वामी ऋषि रामकृष्ण, आचार्य स्वामी पारस मुनि, महंत जसविंदर सिंह, स्वामी रविदेव शास्त्री सहित अनेक संत-महंतों ने भी गहरी संवेदना प्रकट की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संत समाज ने सामूहिक रूप से प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर शोकसंतप्त परिवारों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें और भविष्य में ऐसी आपदाओं से देश और प्रदेश को सुरक्षित रखें।